Blog

शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय दर्रीबंजर संकुल केन्द्र झरना में न्योता भोजन का हुआ आयोजन

खासखबर जांजगीर चाम्पा / प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की गाइडलाइन में सामुदायिक सहभागिता आधार पर अतिथि भोजन का प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में इसे न्योता भोजन के नाम से लागू किया गया है। न्योता भोजन की अवधारणा एक सामूदायिक भागीदारी पर आधारित है इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय दर्रीबंजर संकुल केन्द्र झरना विकासखण्ड बम्हनीडीह जिला जांजगीर चांपा में न्योता भोजन का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला दर्रीबंजर के शिक्षक शंकर लाल राठौर , ग्राम पंचायत दर्रीबंजर सरपंच दिलहरण बरेठ एवं जनपद पंचायत सदस्य सुनिल कुमार बरेठ के सौजन्य से न्योता भोजन में केला,खीर-पुड़ी,चांवल दाल दो प्रकार की सब्जी आचार पापड़ , बिस्कीट खाद्य सामग्रियों का वितरण दान दाताओं द्वारा वितरण किया गया। न्योता भोजन में मुख्य अतिथि के रुप में एम डी दीवान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह कार्यक्रम में भूतपूर्व सरपंच ग्राम पंचायत दर्रीबंजर सविता राज बरेठ सुनिता सिंह संकुल प्राचार्य सरहर रश्मि मिश्रा ब्याख्याता शिक्षक राजेश बरेठ,मंजूलता साहू, गीतिका गबेल माखन लाल राठौर संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र झरना, राजेश कंवर संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र मौहाडीह एवं विद्यालय से शिक्षक भीम सिंह राठौर,दिलचंद देवांगन,झूल सिंह कंवर,शंकर लाल राठौर,अंजनी राठौर मनोज कुमार नायक, हीरालाल देवांगन एवं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सुनिता सिंह संकुल प्राचार्य सरहर द्वारा सभी बच्चों को पेन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह एम डी दीवान जी द्वारा सभी न्योता भोजन देने वाले सभी जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों बधाई देते न्योता भोजन में और इसी प्रकार सभी विद्यालयों से सभी सम्मानिय जनप्रतिनिधि अभिभावकों व जनसमुदाय से सहभागिता लेते हुए न्योता भोजन हेतु आमंत्रित कर न्योता भोजन का संचालन किया जाय। माखन लाल राठौर संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र झरना द्वारा न्योता भोजन देने वाले सभी जनप्रतिनिधियों और शिक्षको का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *