शिकायत,अपराधों के प्रकार सहित जिले में लंबित अपराध,लंबित चालान,लंबित शिकायत,लंबित मर्ग पर पुलिस कप्तान ने की समीक्षा…एसपी ने थाना और चौकी प्रभारियों की ली मीटिंग….की गंभीरता से चर्चा
मुंगेली जिले कें नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने लिया थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक।
जिले के राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी बैठक में रहे उपस्थित।
खासखबर मुंगेली / जिले में नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने दिनांक 12.02.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के संवाद सभाकक्ष में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें थाना/चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त करते हुए थाना/चौकी क्षेत्र के सम्बंध में जानकारी ली, क्षेत्र में होने वाले अपराधों के प्रकार, जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति, जिले में लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित शिकायत, लंबित मर्ग, समंस-वारंट, लंबित चरित्र सत्यापन, लंबित पासपोर्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, साईबर अपराधों, ध्वनि प्रदूषण, कोलाहल अधिनियम, एमव्ही एक्ट के तहत की गई कार्यवाही, तीन वर्षों में प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही आदि के संबंध में समीक्षा की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल द्वारा आधारभूत पुलिसिंग के साथ त्वरित कार्यवाही, कॉंबिंग गस्त, जनता से सामंजस्य हेतु कम्युनिटी पुलिसिंग, विजिबल पुलिसिंग, थाना/चौकी क्षेत्र की सामान्य जानकारी, महत्वपूर्ण रजिस्टर एवं दस्तावेज अद्यतन स्थिति में रखने, गुंडों, बदमाशो का डाटा बेस तैयार करने, जुआ-सट्टा, शराब, नशे के विरुद्ध कार्यवाही, समन, वारंट तामिली समय पर एवं उचित प्रक्रिया से करने हेतु निर्देश दिये। साइबर अपराध एवम नवीन धोखाधड़ी के तरीकों के संबंध में आमजन में जागरूकता लाने हेतु अभियान चलाने, मोटर दुर्घटना के प्रकरण में दावा प्राधिकरण को एवं पीड़ित क्षतिपूर्ति हेतु प्रतिवेदन समय पर एवं अनिवार्य रूप से भेजने निर्देशित किया गया। ध्वनि प्रदूषण रोकथाम हेतु प्रेशर हॉर्न, मोडिफाइड साइलेंसर और इस प्रकार का साइलेंसर लगाने वाले दुकानों पर कार्यवाही हेतु बताया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक मुंगेली एस.आर. धृतलहरे, उप पुलिस अधीक्षक साधना सिंह, प्रशिक्ष उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुम्भकार, रक्षित निरीक्षक श्रीमती ख्रीस्त नरगिस तिग्गा, जिले के थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।