शिक्षक ने लगाया गंभीर आरोप…..कहा,पार्षद जमीन में कब्जा करने का किया था कोशिश….नहीं कर सका तो किया गुंडागर्दी…थाने में भी नहीं सुनी फरियाद….अब न्याय की लगाई गुहार…
पार्षद की दादागिरी से शुरू हुई थीं कहानी, शिक्षक की जमीन को हड़पना चाहता था कांग्रेसी पार्षद अब्दुल (इब्राहिम).. इधर सीमांकन का पैसा मांग रहा था आरआई.. जानिए क्या थीं रिश्वत की कहानी, शिक्षक की ज़ुबानी..
बिलासपुर- बीते दिनों एसीबी की रिश्वतखोर आरआई सन्तोष देवांगन पर कार्रवाई के मामले में आज प्रार्थी ने रिश्वत पर एसीबी की पूरी कहानी बताई.. दरअसल बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रार्थी प्रवीण कुमार तरुण ने अपनी ज़मीन को लेकर पूरी कहानी बताई.. प्रवीण कुमार तरुण ने बताया कि जूना बिलासपुर पटवारी हल्का के अन्तर्गत तोरवा क्षेत्र में उसकी जमीन है जिसमे गणेश नगर के पार्षद इब्राहिम खान (अब्दुल खान) की नियत खराब हो चुकी थी की नियत खराब हो चुकी थी.. पक्षकार ने जानकारी देते हुए बताया कि, जमीन की बिक्री के संबंध में पार्षद अब्दुल ने उनसे संपर्क किया था लेकिन उनके मना करने के बाद से ही वार्ड पार्षद जमीन हड़पने की साजिश रचने लगा.. इस दौरान उसने प्रार्थी के जमीन पर दीवार खड़ी करने की भी कोशिश की थी.. विवाद बढ़ता देख प्रार्थी प्रवीण कुमार तरुण ने अपनी जमीन का सीमांकन कराकर उसे सुरक्षित करने का सोचा लेकिन भ्रष्टाचार के दलदल में लंबे समय तक फंसे रहने के बाद भी उसके जमीन का सीमांकन नहीं हो पा रहा था, बार-बार आवेदन अधिकारियों से मिनट के बाद भी जब सीमांकन नहीं हो पाया तो उसने आर जब सीमांकन नहीं हो पाया तो उसने आरआई संतोष देवांगन से खुलकर पूछा कि, आखिर इसका काम क्यों नहीं हो पा रहा है.. जिसके बाद रिश्वतखोर आरआई सीमांकन के बदले 3 लाख रुपए की डिमांड की.. 1 लाख रुपए सीमांकन के पहले देने के लिए आरआई ने प्रवीण कुमार तरुण से कहा, इसके बाद बाकी पैसे जमा करने की बात रिश्वतखोर आरआई ने कही थी.. इसके बाद परेशान होकर शिक्षक प्रवीण कुमार तरुण ने एसीबी को शिकायत की, इसके बाद एसीबी ने रिश्वतखोर आरआई सन्तोष देवांगन रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा..मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाकर पार्षद पर भी कार्रवाई की मांग की है…उन्होंने यह तक कहा की कल को अगर कुछ हुआ तो इसकी पूरी जवाबदारी जिला और पुलिस प्रशासन के साथ पार्षद की भी होगी….