शिवतराई स्कूल के बच्चों को स्वेटर किया गया वितरण…..
खासखबर बिलासपुर / सर्दी का मौसम बच्चों का बने नही अभाव आओ बांटे खुशियां उन्हें, दूर है जिनका गांव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोटा शिवतराई स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरण सहयोग फाउंडेशन की ओर से स्कूली बच्चो को ठंड से बचाव हेतु गर्म स्वेटर का वितरण किया गया । यह वितरण शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोटा शिवतराई में किया गया ।
शाला के 153 बच्चो को गर्म स्वेटर कपड़े दिये गये । सभी बच्चे अतिउत्साहित थे । उन सभी बच्चों की प्यारी सी मुस्कान हमेशा फाउंडेशन को इस तरह के कार्यों के लिया प्रेरित करती रहेगी । बच्चो के साथ साथ सभी शिक्षक भी उत्साहित थे
कार्यक्रम मे प्राचार्य श्री कुंज राम ध्रुव एवं प्रधान पाठिका श्रीमती अंजना चाकी के साथ शिक्षक हरेंद्र सिंह ,तुलसी टोडर शिवरतन सिंह करसायल, विक्रम धर दीवान शामिल रहे । सहयोग संस्था के महती सहयोग हेतु आभार प्रदर्शन अंजना चाकी द्बारा किया गया । फाउंडेशन की अध्यक्ष किरण सिंह एवं चंचल सलूजा उपस्थित रहे । सहयोग फाउंडेशन सदैव अपने सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते रहेगा.