शिवम ने मचाया सांस्कृतिक धूम…..तालियों के गड़गड़ाहट से गूँजा महाविद्यालय प्रांगण
खासखबर बिलासपुर / वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव के तीसरे दिवस आज शिवम ने मंच में ज़मकर धूम मचाया। एक से बढ़कर एक नृत्य गीत ने जहाँ खूब तालियांँ बटोरी वहीं नाटक “युगपुरुष” ने दर्शकों का खूब प्रभावित किया। विदित हो कि उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है
जिसके तृतीय दिवस कार्यक्रम संयोजक डॉ.ए.के.पोद्दार एवं सह प्रभारी डॉ. अजीता मिश्रा तथा निकेतन प्रभारी डॉ.महालक्ष्मी सिंह, डॉ. छाया शर्मा, डॉ. रजनी यादव, डॉ. डी के जैन आचार्य पवन पाण्डेय एवं श्रीमती रश्मि पाण्डेय के निर्देशन में हुआ।
जिसमें आज शिवम निकेतन के सदस्यों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें कार्यक्रम की शुरूआत वंदना से किया तत्पश्चात बंगाली नृत्य ने जबरदस्त तालियाँ बटोरी तो लघु नाटक सोशल मिडिया एवंश जागरूकता ने भी खूब वाह-वाही पाई वहीं नीलम द्विवेदी द्वारा तबला वादन की प्रस्तुती दर्शकों को खूब भाया।
आज के अन्य कार्यक्रम में ढोल नृत्य,भजन हसदेव बचाव पर आधारित छत्तीसगढ़ी गीत, आल्हा पर आधारित लोकगीत, मालवीय नृत्य को भी दर्शकों ने सराहा। छत्तीसगढ़ी प्रहसन “कंजूसहा” ने दर्शकों को खूब हंँसाया। रेखा बखला,लता, मालिनी, संतोष आर्य, नरेन्द्र यादव,शेख करीम, रामकुमार बुनकर, अमरनाथ, उमेश, ललित शुक्ला, योगेन्द्र, रामनिवास, चन्द्रभूषण, करूणा प्रसाद, नंदनी, लावन्या, मालिनी, चन्द्रकांती, गंगोत्री, चन्द्रकांति अरूण, वर्षा, चंद्रशेखर, कोमल, जलेश्वर, लता, अनुप्रिया, सुभाष,रविन कुमार, सुनील ध्रुव, दीपक गुप्ता, अराधना, ठाकुर सिंह क्षत्रिय, उमेश,बीनू शुक्ला, शालू अग्रवाल अग्रवाल,सुभाष, उत्कर्ष, आरती,जगरानी, बेबी सुशीला, सरस्वती, रंजीता, पद्मिनी,, संध्या तिवारी, जगरानी, सरोज गोंड़, नंदिनी आदि ने प्रमुख रूप से प्रस्तुती दिया। कार्यक्रम का संचालन संतोष आर्य एवं आयुषी दुबे के द्वारा किया गया, वहीं प्रकाश व साउण्ड सिस्टम आचार्य दुष्यंत चतुर्वेदी ने सम्हाला। संस्थान के सेवानिवृत्त आचार्य श्रीमती सुदेशना वर्मा एवं श्रीमती गायत्री तिवारी प्राचार्य सेजेस सरकण्डा द्वय इस पूरे कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।
आज के कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो.मनोज सिंह,डॉ. बी.व्ही रमणाराव, श्रीमती अंजना अग्रवाल, श्रीमती मनीषा वर्मा,डॉ. संजय आयदे, श्रीमती प्रीति तिवारी, श्रीमती नीला चौधरी, करीम खान,अभिषेक शर्मा, डॉ.सलीम जावेद, डॉ.विद्याभूषण शर्मा, श्रीमती राजकुमारी महेन्द्र, डॉ.गीता जायसवाल, श्रीमती वंदना रोहिल्ला, श्रीमती सोनल जैन, सुश्री आशा बनाफर,श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती संतोषी फर्वी, ए.के.भास्कर, श्री कमल कुमार देवांगन, श्रीमती भगवती कश्यप, श्रीमती गीतू गुरूद्वान, श्री राघवेन्द्र अधिकारी, जयेन्द्र कुमार मिरे, मुरारी लाल यादव,अभिनव एवं पूनम मंडावी आदि शिक्षकवृंद एवं कार्यालयीन स्टाफ विशेष रूप से मौजूद रहें।
इस संदर्भ की जानकारी महाविद्यालय के आचार्य करीम खान ने दी।