Blog

शिव सेना अध्यक्षसंजीव पाल समेत कई शिवसैनिको ने किया कांग्रेस प्रवेश…..

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के पंच वर्षीय विकास कार्य से प्रभावित होकर एवं सियाराम कौशिक के मार्गदर्शन में संगठन के पदाधिकारी एवं सैकडो शिव सैनिक कार्यकर्ताओं के साथ बिलासपुर शिवसेना पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव पाल बिलासपुर पुलिस ग्राउंड में सोमवार को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की आम जनसभा में कांग्रेस प्रवेश किया। उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी ने जो वादा किया छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी ने शत प्रतिशत पूरा किया है किसानों का धान ₹2500 क्विंटल मे खरीदा, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया, किसानों का कर्ज माफ किया, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलवाए अच्छी शिक्षा दी, बड़े-बड़े महंगे अस्पतालों के खर्चे से बचाया धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोलकर गरीबों को कम मूल्य पर दवाई उपलब्ध कराए, चार सौ यूनिट तक बिजली बिल हाफ इन सब सफल योजनाओं से प्रभावित होकर हमने कांग्रेस प्रवेश किया है। शिव सैनिक कार्यकर्ता कांग्रेस में प्रवेश कर फिर से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कि सरकार बनाने का संकल्प लिया है।

उनके साथ मुख्य रूप से ऑस्टीन हाइड, (डब्बू) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, शिव प्रसाद, जिला सचिव एवं बिल्हा विधान सभा प्रभारी, मनोहर रामटेके, जिला उपाध्क्ष,
वेणु गोपाल राव, महानगर सचिव,
बी. प्रसाद, सिरगिट्टी प्रभारी, जय सिंह चौहान, नगर उपाध्यक्ष एवं मस्तुरी विधानसभा प्रभारी, कमल पाल, देवरीखुर्द एवं लालखदान प्रभारी, दिनेश कश्यप, नगर सचिव, प्रकाश निषाद सचिव बिल्हा, कुमान सिंह राजपुरोहित महानगर उपाध्यक्ष बिलासपुर, घनश्याम प्रभारी रेलवे बिलासपुर, अनिल यादव (सिरगिट्टी ) चुडु यादव (सिरगिट्टी) बल्लू रामटेके (सिरगिट्टी) मोहन नायक (सिरगिट्टी) पप्पू रामटेके (सिरगिट्टी ) कन्हैया लाल (अन्नपूर्णा कॉलोनी ) बिलासपुर रवि चौबे (तिफरा), दीपक रजक ((सिरगिट्टी सीताविहार) रविशंकर शर्मा (बिल्हा) मोनू साहू (बिल्हा) कुलदीप (सरकण्डा) मुरली शर्मा (सरकण्डा) ‘साहिल सूर्यवंशी ( धूमा) आदि बिलासपुर जिला के
सैकडो कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस पार्टी प्रवेश किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *