शुभम सिंह ठाकुर और श्रेयम सुंदरम की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बिलासपुर ब्लू फाइनल में……सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता 2024-25
खासखबर बिलासपुर / छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि
जिसमें बिलासपुर में तीसरे दिन का खेल खत्म होते तक दो विकेट पर 73 रन बना लिए थे।
आज चौथे दिनांक 1 मार्च को बिलासपुर ने आगे खेलते हुए शुभम सिंह ठाकुर और श्रेयम सुंदरम के फिरकी के सामने मात्र 70 ओवर में 167 बनाकर आउट हो गई।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रथम सिंह ने 35 रनों का योगदान दिया धनंजय नायक और अभिषेक ने 23 , 23 रनो का योगदान दिया।
बिलासपुर ब्लू की और गेंदबाजी करते हुए शुभम सिंह ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 26 ओवर में मात्र 58 लेकर 5 महत्वपूर्ण विकेट और श्रेयम सुंदरम ने तीन विकेट और मोहम्मद इरफान ने दो विकेट प्राप्त किया।
इस तरह बिलासपुर ब्लू ने बिलासपुर को 26 रनो से हराया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
बिलासपुर फाइनल मैच 4 से 7 मार्च के मध्य प्लेट कंबाइंड के साथ खेलने उतरेगी जो की रायपुर के अंतराष्ट्रीय मैदान में खेला जाएगा।
मैच के निर्णायक नितिन कथवार और जिगर बावरिया स्कोरर महेंद्र साहू ऑब्जर्वर अजय तिवारी थे बिलासपुर ब्लू के कोच अभिषेक सिंह और अभुदयकांत्त सिंह है और बिलासपुर के कोच ओपी यादव है।
बिलासपुर ब्लू के फाइनल में पहुंचने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव, जाकिर हुसैन, नंद गिरीश कुमार और मोईन मिर्ज़ा ने बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया