आईटी एक्ट का फरार आदतन आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

बिलासपुर। जिले के पुलिस ने लंबित और शिकायत मिलने पर कार्यवाही करने के निर्देश जिले के सभी थानेदारों को दिए है। इसी क्रम में पुलिस लंबित प्रकरण का निबटारा करने जुटी हुई है। इसी क्रम में बिल्हा थाना में भी एक प्रकरण लंबित था जिसकी जांच करके आरोपी की खोजबीन की जा रही थी।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी को रायपुर से रायपुर से गिरफ्तारw किया है। दरअसल मामले में प्रार्थी सुशील अग्रवाल पिता स्व. किशोर अग्रवाल उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड नं 3 बिल्हा थाना बिल्हा के द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी के दोस्त सरन साहू जो कि वार्ड नं 14 बिल्हा का निवासी है। जिसने मुझे यह कहा गया कि 15 जून को संदीप आहूजा नामक व्यक्ति को फोन पे के माध्यम से 10000 रुपये दिया था, जो पैसा वापस नही करने पर मुझे दूसरे दिन बताया। तब मैने संदीप आहूजा उर्फ जीवनदीप सिंह के मोबाइल नंबर 9244147820 पर काल किया गया, जिस पर उसने कहा कि मैं एक घंटे मे थाना पहुंचकर पैसा देता हूँ, । इसके बाद उसका मोबाइल बंद मिला बाद में उसने दोपहर 2.बजे वाट्सअप मैसेज कर अश्लील गंदे शब्दो का प्रयोग किया। जिसके बाद उसके मोबाइल नंबर को ब्लाक कर दिया गया, इसके बाद फिर से वह ट्रूकालर पर मैसेज कर अश्लील गाली गलौच किया । उसके द्वारा किया गया गाली गलौच से मुझे बहुत बुरा लगा है।जिसकी रिपोर्ट थाना में लिखाई गई थी । घटना की रिपोर्ट के बाद आरोपी मौका पाकर फरार था जिसकी तलाश की जा रही थी।
पुलिस ने खोजबीन करके जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो पता चला कि उसका वास्तविक नाम जीवनदीप सिंह है।