श्री नामदेव फाउंडेशन ने संत नामदेव भवन में फहराया झंडाशिवकुमार ने किया ध्वजारोहण, आजादी की 78वीं वर्षगांठ की दी बधाई
बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री नामदेव फाउंडेशन के द्वारा संत नामदेव भवन नूतन चौक सरकंडा में ध्वजारोहण किया गया। नामदेव फाउंडेशन के संरक्षक शिवकुमार वर्मा ने यहां पर झंडा फहराया। आजादी की 78वीं वर्षगांठ की बधाई दी। फाउंडेशन के अध्यक्ष एन पी नामदेव ने संत नामदेव एवं विट्ठल भगवान की मूर्ति पर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवकुमार वर्मा ने नामदेव समाज को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 77 सालों में देश की आजादी के बाद भारत ने तेजी से विकास किया । देश की आर्थिक प्रगति विकास के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। शिवकुमार वर्मा ने कहा कि आज से 77 साल पहले हमारा देश आजाद हुआ अंग्रेजों के चंगुल से हमने छुटकारा पाया हमारा देश विश्व की ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। आज हमारी आर्थिक स्थिति 5 से 3 तक पहुंच गए यह देशवासियों के लिए गर्व की बात है। हम सब आज संकल्प लेकर देश भावना एवं राष्ट्रीय हित में समाज के साथ मिलकर काम करें । श्री नामदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष एन पी नामदेव ने कहा है कि जब से हमारा संत नामदेव भवन संचालित हो रहा है तब से यहां हर साल राष्ट्रीय पर्व पर झंडा फहराया जाता है, उन्होंने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।
आज के ध्वजारोहण कार्यक्रम में में प्रमुख रूप से श्री नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर के संरक्षक ज्वाला प्रसाद नामदेव, शिव शंकर वर्मा, अध्यक्ष,एनपी नामदेव, सचिव दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष कमल वर्मा, ,कैलाश चंद्र वर्मा, राजेश्वर नामदेव , अखिल वर्मा,उमेश नामदेव ,अशोक नामदेव मुकेश कुमार नामदेव ,,गणेश नामदेव ,अनिल वर्मा, सोमदत्त वर्मा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अमित नामदेव ,राकेश वर्मा, जगन्नाथ प्रसाद नामदेव, चंद्रशेखर नामदेव, राजकुमार चौधरी, शिवराम चौधरी, संतोष नामदेव, प्रवेश वर्मा, सुभाष नामदेव ,विवेक वर्मा के अलावा काफी संख्या में नामदेव समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एनपी नामदेव ने किया। आभार प्रदर्शन दिनेश चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।