श्रेयम सुंदरम और प्रवीण कुमार यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत प्लेट कंबाइन 306 रनों पर आउट…… सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता 2024-25
खासखबर बिलासपुर / छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि जिसका फाइनल मैच रायपुर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बिलासपुर ब्लू बनाम प्लेट कंबाइंड के मध्य आज दिनांक 4 मार्च से खेलने प्रारंभ किया गया।
जिसमें आज बिलासपुर ब्लू के कप्तान इम्तियाज़ खान ने टॉस जीता पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और प्लेट कंबाइंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
जिसने प्लेट कंबाइंड ने 74.1 ओवर में 306 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।
प्लेट कंबाइंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आदित्य सिंह ने अपना शतक पूरा करते हुए 134 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। अब्दुल अनस खान ने 70 रन शशांक तिवारी ने 33 रन और अमित कुमार यादव 32 रनो का योगदान दिया।
बिलासपुर ब्लू की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रवीण कुमार यादव और श्रेयम सुंदरम को तीन तीन विकेट प्राप्त हुए इम्तियाज़ खान ने दो विकेट परिवेश धर और शुभम सिंह ठाकुर को एक-एक विकेट प्राप्त हुए।
इसके पश्चात बिलासपुर ब्लू ने अपनी पहली पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक सात ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं
जिसमें आशीष पांडे नाबाद 10 रन और शुभम सिंह ठाकुर नाबाद 5 रन पर खेल रहे हैं।
बिलासपुर ब्लू का एक मात्र विकेट अमित कुमार यादव को प्राप्त हुआ है
बिलासपुर ब्लू को प्लेट कंबाइंड से बढ़त बनाने के लिए अभी भी 285 रनों की आवश्यकता है।
मैच के निर्णायक विकास भट्ट और नितिन कथवार हैं ऑब्जर्वर नवीन श्रीवास्तव और स्कोरर मनोज तिवारी हैं।
बिलासपुर ब्लू के कोच अभिषेक सिंह और अभुदयकांत्त सिंह है।
कल दिनांक 5 मार्च को फाइनल मैच का दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।