संत शिरोमणि परम् पूज्य बाबा श्री गुरु घासीदास जयंती के शोभायात्रा का भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया
खासखबर बिलासपुर / गणेश नगर,चुचुहियापारा वार्ड नं 46 में 18 दिसंबर को संत शिरोमणि परम् पूज्य बाबा श्री गुरु घासीदास जी के जयंती के शुभ अवसर पर गणेश नगर, सतनामी सेवा समिति और गुरू घासीदास स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाला गया जिसका पानीटंकी चौक के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अंकित पाल के नेतृत्व मे भव्य स्वागत किया गया और फल वितरण किया गया
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सन्नी केसरी जी, सै सैफुद्दीन, अनिल कश्यप, हनीफ खान, अमरदास बंजारे, अजय कश्यप, बेनी ध्रुव, गोल्डी नेताम, अविनाश विश्वकर्मा,सुरज रजक, अभिनव पांडे,कपिल श्रीवास, सत्यम गेंदले,मनोज टंडन, विकास गोरख,रौनक केशरी,सौरभ रजक, अविजित पाल, राज मिश्रा,कपिल श्रीवास, कृष्णा यादव, भोले विश्वकर्मा,रवि लहरे,वाशिम खान,किट्टू त्रिपाठी,पवन यादव,भूपेंद्र विश्वकर्मा, रूपेश विश्वकर्मा,सागर यादव,गोकुल ध्रुव, गुमान यादव, हर्ष पाल, पप्पू बंजारे, प्रतीक देवांगन, सक्षम सिंह,रवि ध्रुव एवम् अधिक संख्या में समाज के युवा साथी,महिला,और बड़े बुजुर्ग उपस्थित थे।।