संविदा कर्मचारियों में खिला नियमितीकरण फूल
खासखबर बलोदाबाजर /
छत्तीसगढ़ सर्व विभाग की संविदा कर्मचारी महासंघ ने विजय विधायकों को दी जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं । यह जीत संविदा अनियमित कर्मचारी महासंघ की है जिसके संघर्ष के समय मे भारतीय जनता पार्टी का साथ मिला और विश्वास दिलाया कि भाजपा की सरकार संविदा कर्मचारियो के साथ है। कौशलेश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष
यह हार उस सरकार के लिए सबक है जो सत्ता पाने के लिए झूठा वादा कर वादा खि़लापी किया, 27 प्रतिशत संविदा वेतन वृद्धि का वादा कर दिया नही, रोजगार सहायको के मानदेय वृद्धि घोषणा कर 2 साल तक नही दिया , नियमितीकरण का वादा कर कोई कदम नही उठाया।
यह जनमत इसी सब आक्रोश का परिणाम रहा। सूरज सिंह ठाकुर प्रवक्ता,
हेमंत सिन्हा एवं अशोक कुर्रे ने बताया कि वर्ष 2018 से संविदा कर्मचारी नियमितीकरण के निरंतर पत्रचार एवं आंदोलन कर रहे थे। संविदा कर्मचारियो के सब्र का बाण वर्ष 2023 में टूटा गया, लिहाजा अगस्त 2023 में छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले राज्य के 45000 संविदा कर्मचारियो का हूजुम तूता धरना स्थल रायपुर में हड़ताल में दिखा, जो कि 31 दिनों तक निरंतर जारी रहा।
हड़ताल के दौरान संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को जायज बताते हुए कई राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के प्रमुखों ने मंच पर आकर नौतिक समर्थन दिया साथ इस 2023 की विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी एवं जनता जोगी कांग्रेस ने घोषणा पत्र के बिन्दुओं में प्रमुखता से शामिल किया। संजय सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष
टीकमचंद कौशिक, कोषाध्यक्ष ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषण पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर छत्तीसगढ के सरकारी विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं एवं मांगों की समीक्षात्मक प्रक्रिया आरंभ करने एवं मार्ग प्रशस्त करने हेतु एक कमिटी का करेंगे जिसमें अनियमित संविदा कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी भी सदस्य होंगे।
ताकेश्वर साहू ने कहा कि यह भी एक कारण कि इस बार अन्य वर्षो की भांति मतदान का प्रतिशत अधिक रहा, साथ ही विधानसभा चुनाव-2023 के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों के साथ साथ अधिक से अधिक संख्या में प्रत्याशी विजयी हुऐ।
इस प्रचंड जनमत के लिए संविदा कर्मचारी संगठन ने विधायकों को शुभकामनाएं ज्ञापित किया है, और विश्वास जताया है कि सरकार गठन के उपरांत हमारी मुद्दों पर घोषणा पत्र के अनुरूप कार्य होगा, और संविदा कर्मचारियों के शोषण का अंत होगा।
प्रदेश सचिव श्रीकांत लास्कर ने कहा कि छत्तीसगढ़ मंत्री मंण्डल के गठन के उपरांत नई सरकार को छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ द्वारा कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए महासम्मेलन करने जा रही है जिसमें मान. मुख्यमंत्री, मंत्री, एवं विधायकगण एवं राज्य के समस्त संविदा कर्मचारी शामिल होगें।