Blog
सगे साढ़ू भाई ने की हत्या….बहन के साथ अवैध संबंध बना हत्या का कारण…सकरी थाना क्षेत्र की घटना…आरोपी गिरफ्तार
सकरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किया आरोपी को गिरफ्तार
खासखबर छत्तीसगढ़ दरसल मृतक कुंदन डोम का आरोपी राजा डोम की बहन के साथ अवैध संबंध था इसके बारे में आरोपी द्वारा मृतक को कई बार समझाइए दी गई थी परंतु वह नहीं माना कल रात्रि में भी मृतक कुंदन डोम को आरोपी अपनी बहन के घर में देख लिया इसी बात से नाराज होकर आरोपी राजा डोम द्वारा मृतक कुंदन डम की हत्या कर दी गई सूचना मिलने पर सकरी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया शव पंचनामा कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है