सड़क किनारे रेलिंग से टकराकर बाइक सवार युवक की हुई मौत…
तेज रफ्तार बनी वजह, सिर में आई गंभीर चोट,
बिलासपुर – रविवार की दोपहर हिर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंड्रीडीह सकरी बाईपास रोड में बेलमुंडी ओवरब्रिज के पास एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराया जिससे गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोपरा निवासी शंकर कौशिक बाइक क्रमांक सीजी 10 बी एच 1602 से ग्राम अमसेना मछली खरीदने गया था कि जो वापस आ रहा था
तभी बेलमुंडी ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार की वजह से अपना नियंत्रण बाइक से खो बैठा और एप्रोच रोड के लिए लगे रेलिंग से जा टकराया, जिससे उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई, आस पास के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिन्होंने मौके पर पहुँचकर हिर्री पुलिस को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज अपनी विवेचना कार्रवाई में जुट गई है।