Blog

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने उद्योग प्रबंधकों की पुलिस अधीक्षक लिये बैठक…..उद्योगों से वाहन डिस्पैच के पूर्व वाहन चालक का ब्रीथ एनालाइजर से जांच करने समेत दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश….

खासखबर रायगढ़ । सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा जिले में स्थापित विभिन्न उद्योगों के प्रबंधकों की पुलिस नियंत्रण कक्ष में बैठक लिया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को चिंताजनक बताते हुए सड़क हादसों को कम करने है प्रशासन, पुलिस, परिवहन विभाग के साथ उद्योगों एवं आम नागरिकों की सहभागिता एवं जागरूक होना आवश्यक बताये । उन्होंने बताया कि उद्योग में भारी संख्या में वाहनों से माल ढुलाई का काम होता है । सड़क दुर्घटनाओं में बड़ा कारण ड्रिंक एंड ड्राइव का है, उन्होंने बैठक में उपस्थित उद्योग प्रबंधकों को निर्देशित किये कि वे प्लांट से डिस्पैच के पूर्व प्रत्येक वाहन चालक का ब्रीथ एनालाइजर से श्वास की जांच करायेंगे । यदि कोई वाहन चालक शराब सेवन किया हुआ है उसे वाहन चलाने ना दिया जावे । सडक हादसे में वाहन चालक शराब सेवन पाया गया तो उन पर विधिवत कानूनी कार्रवाई के साथ वाहन राजसात की भी कार्यवाही अमल में लाया जाएगा । उन्होंने प्रबंधकों कि बताया कि प्राय: प्लांट से खाली गाड़ियों लेकर ड्राइवर अनावश्यक इधर-उधर घूमा करते हैं और कहीं भी गाड़ी खड़ी कर नदारत रहते हैं जो दुर्घटना का कारण बनता है ।

उन्होंने प्रबंधकों को ड्राइवरों को पार्किंग में गाडियां खड़ी करने निर्देशित करने तथा वाहनों के खराब होने की दशा में वाहन के टेल लाइट, संकेतक लगाने निर्देशित करने कहा गया । बैठक में दोनों ही ओर से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने सार्थक चर्चा हुई ।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रमेश कुमार चंद्रा तथा जिले में स्थापित उद्योग- हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एनटीपीसी लारा, मां मंगला इस्पात, मां काली, अंजनी स्टील लिमिटेड, जेएसपीएल, एनआरआई इस्पात, अडानी ग्रुप, भाटिया एनर्जी एंड मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड, एण्ड एनर्जी लिमिटेड, सुनील इस्पात, राम स्टील प्राइवेट लिमिटेड, SECl जामपाली, बरौद, छाल, नवदुर्गा, जेएसडब्ल्यू स्टील रायगढ़ इस्पात एवं अन्य उद्योगों के प्रबंधक, प्रतिनिधि एवं सिक्योरिटी इंचार्ज उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *