सरकारी राशन दुकान के खिड़की का ग्रिल उखाड़कर ले गए 15 बोरी चावल
चोरी करने वाले चोरो की तलाश में जुटी पुलिस
बिलासपुर- ठंड के बढ़ते ही शहर से लगे क्षेत्रों में चोरी की घटना घटने लगी है। इसी कड़ी में बीती रात सरकारी दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 15 बोरी चावल पर अपना हाथ साफ कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम संबलपुरी शासकीय उचित मुल्य की दुकान का है। जिसके संचालक पुन्नीराम साहू ने शुक्रवार को सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई की। 19 दिसंबर को प्रतिदिन की तरह सुबह 8 बजे दुकान खोला बाद दोपहर 12.30 बजे के आसपास दुकान बंद करके दुकान मे ताला लगाकर चला गया था। जिसके बाद जब वह शुक्रवार को 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे के आसपास दुकान खोलने आया तो देखा की गोदाम की खिडकी का ग्रिल निकला हुआ था। जिसमे रखे 15 बोरी चावल भी गायब थे। जिसे किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। मामले में प्रार्थी की शिकायत के बाद सकरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।