साई मन्दिर की 11 वर्ष की स्थापना दिवस पर साई पालकी यात्रा एवम भंडारा का आयोजन

सीपत। साई मन्दिर की 11वर्ष की स्थापना दिवस पर साई पालकी यात्रा एवम भंडारा का आयोजन साई सेवा समिति द्वारा किया जाएगा l कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक साई पूजन 10:00 बजे से 12:00 बजे तक नगर में प्रमुख मोहल्लों में साई पालकी यात्रा 12:00 बजे से 1:00 बजे तक महाआरती स्तुति 1:00 बजे से भंडारा कार्यक्रम रखी गई है l कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनियुक्त जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर जनपद सदस्य मनोज खरे ग्राम सरपंच मनीषा योगेश वंशकार पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती मेघा सुनील भोई साई सेवा समिति के सदस्य समस्त ग्राम वासियों उपस्थिती रहेंगी l साई मंदिर से होते हुए गुप्ता मोहल्ला रामबाड़ा सेठबाड़ा बाजार मोहल्ला मातेश्वरी मंदिर तेली धीवर पारा स्कूल मोहल्ला आनंद चौक गौटिया बाड़ा बजरंगबली मन्दिर होकर साई मंदिर के पास समापन होगी l