Blog

साधू बाबा के भेष में कर रहा था अवैध तस्करी…..GRP क्राइम टीम के हत्थे चढ़ा….

बिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम टीम की बड़ी कार्यवाही

खासखबर बिलासपुर /पुलिस महानिदेशक के आदेश पालन में एस आर पी रेल रायपुर के निर्देश से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर उप.पु.अधि. के मार्गदर्शन पर जीआरपी एंटी क्राइम टीम जीआरपी बिलासपुर द्वारा आज दिनांक 21/12/2023 को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फ़ार्म नंबर 06 कटनी छोर में बैठा एक व्यक्ति नाम हरिदास पिता-स्व.कृष्णदास बैरागी उम्र 60 वर्ष पता-कुम्हारी ज़िला दुर्ग के पास 6 किलो मादक पदार्थ गाँजा अवैध रूप से झाड़सूगुडा से अमरकण्टक परिवहन कर रहा था जिसकी क़ीमत लगभग 120000/रू आकी गई हैं जी.आर.पी.थाना बिलासपुर के अप.क्र.128/23 धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया गया।


इस कार्यवाही में विशेष रूप से थाना प्रभारी बिलासपुर स्टाफ़ जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम के आरक्षक ,लक्ष्मण गाइन, संतोष राठौर ,सौरभ नागवंशी मन्नु प्रजापति का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *