Blog

साहब…आरआई और पटवारी मौके पर जाकर नहीं करते है सीमांकन

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

अधिकारियों को जल्द निराकरण के दिए निर्देश

बिलासपुर/साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर अवनीश शरण ने दूर-दराज से आए लोगों की समस्याओं को इत्मीनान से सुना और आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर से लगभग 150 लोगों ने मुलाकात कर निजी एवं सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।
आज साप्ताहिक जनदर्शन में सकरी तहसील के ग्राम कोड़ापूरी के ग्रामीणों द्वारा राशन दुकान महिला समूह को आबंटित करने कलेक्टर को आवेदन दिया गया। ग्रामीणों ने बताया की राशन दुकान सवेरे 11 एवं दोपहर 12 बजे खुलता है और दोपहर 3 बजे बंद कर दिया जाता है जिससे उन्हें राशन लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने आवेदन खाद्य नियंत्रक को भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बिलासपुर तहसील के ग्राम मटियारी निवासी पुन्नूलाल सूर्यवंशी ने राजस्व निरीक्षक एंव पटवारी द्वारा मौके पर जाकर सीमांकन नहीं करने की शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने आवेदन एसडीएम बिलासपुर को भेजकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
तखतपुर तहसील के ग्राम टांडा निवासी नारायण प्रसाद गुप्ता द्वारा सीमांकन के लिए आवेदन दिया गया। इस मामले को एसडीएम तखतपुर देखेंगे। तिफरा वार्ड नं. 5 खूबचंद बघेल वार्ड निवासी आकांक्षा विजय द्वारा अटल आवास आबंटित कराने आवेदन दिया गया। चोरहादेवरी निवासी अंजली यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने कलेक्टर को आवेदन सौंपा। मस्तूरी तहसील के ग्राम बिटकुली निवासी अजीत कुमार ने त्रुटिवश शासकीय भूमि में दर्ज भूमि को अपने नाम ऑनलाईन दर्ज कराने कलेक्टर को आवेदन दिया। इस मामले को एसडीएम मस्तूरी देखेंगे। देवरीखुर्द निवासी लिलेश्वर प्रसाद शर्मा द्वारा नगर निगम के टैक्स में छूट प्रदान करने कलेक्टर को आवेदन सौंपा। इस मामले को नगर निगम कमिश्नर देखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

01:45