सिटी कोतवाली पुलिस ने होटल,लॉज और बाहरी लोगो की ID जाँच की….चलाया चेकिंग अभियान….
खासखबर बिलासपुर / सिटी कोतवाली पुलिस ने लगातार कार्रवाई करना शुरू कर दिया है..इसी क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल,लॉज और बाहर से आकर रहने वालो के बारे में जाँच की…जिसमे होटल और लाज के मालिकों और मैनेजर को सख्त हिदायत दी गयी की बिना आईडी के किसी को भी होटल में कमरा न दे…
अन्यथा किसी तरह की कोई लापरवाही और गलती होने पर मालिक और मैनेजर जवाबदार होंगे…
दरसल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सीएसपी कोतवाली नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के आदेशानुसार कोतवाली क्षेत्र के होटल लॉज को चेक किया गया एवं बाहर से आए हुए जैसे ताला चाबी बिक्री करने वाले एवं अन्य घुमंतू टाइप का काम करने और रुकने वालों को चले जाने की हिदायत दी गई…
एवं सरप्राइज चेकिंग के बारे में बात कर लॉज होटल मालिकों को समझाइए दी गई कि किसी प्रकार के अपराधी तत्व के लोगों को थोड़ा पूछताछ करने के बाद ही प्रॉपर तरीके से आइडेंटिटी जमा करा कर ही होटल लॉज मे रूम देवे तथा थाने में भी जानकारी प्रस्तुत करें…..