Blog

सिटी कोतवाली TI की एकतरफा कार्यवाही से नाराज हुए MLA..SP से की शिकायत निष्पक्ष जांच की लगाई गुहार..!निगम की अनुमति के बिना हो रहा था अवैध निर्माण..?

बिलासपुर –अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बिलासपुर पुलिस एक बार फिर अपने कारनामे से चर्चा मे है..सिटी कोतवाली के थानेदार पर बिना मौके पर एकतरफा कानूनी कार्यवाही करने के आरोप लगे है। बीजेपी कार्यकर्ता से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी के इस रवैये से शहर विधायक अमर अग्रवाल ने नाराजगी जताते हुए पूरे मामले की शिकायत बिलासपुर कप्तान से करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है कोतवाली पुलिस के थानेदार ने बगैर जांच पड़ताल के ही बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ ही वैधानिक कार्यवाही कर दी। हदरअसल पूरा मामला मकान निर्माण को लेकर किए जा रहे कार्य के समय एक पुराना झोंपड़ी वाला मकान के गिर जाने का बताया जा रहा है। रसुखदार द्वारा किये जा रहे बिना अनुमति के निर्माण करते समय झोपड़ी वाला मकान गिर गया था जिसके बाद इस मकान मालिक पिंटू वर्मा ने घर का निर्माण करने वाले मालिक को मूआवजा के लिए कहा। जिसमें दोनों की सहमति बनकर इसमें एक राशि तय हुई।और उक्त तय राशि में कुछ रकम देने के बाद बाकी की रकम के लिए मकान मालिक दो तीन दिन में कर देंने की बात कही।इस घटना के दस दिन बाद निलेश जोबनपुत्रा ने थाने में शिकायत देकर पिंटू के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव बनाया।जिसके बाद थानेदार ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए पिंटू वर्मा को थाना तलब कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दिया।जबकि उसके उलट पीड़ित ने अपने पक्ष रखते हुए पूरे घटनाक्रम से उल्लेख करते हुए अपने बचाव का पूरा पक्ष भी रखा लेकिन एक नहीं सुनी।वही यह मामला इतना गंभीर था।जब निर्माण कार्य चल रहा था तब झोपड़ी में एक बुजुर्ग महिला सो रही थी।जो इस दुर्घटना के शिकार होने से बच गई।वही इस मामले में एकतरफा कार्रवाई के बाद पिंटू वर्मा की बहन ने थाने में लिखित शिकायत दी है।जिसमें निलेश जोबनपुत्रा के खिलाफ कार्रवाई की।मांग की ।अब देखना यह होगा कि पुलिस इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।
फोटो 1
2

बगैर नक्शा के निर्माण ! बगल में स्कूल
सूत्र बता रहे है कि निर्माण कार्य बगैर नक्शे के हो रहा है।इसके लिए निगम से कोई भी अनुमति नहीं ली गई है। निर्माण स्थल के बगल में पचास साल से ज्यादा पुराना स्कूल संचालित हो रहा है।जहां पर रोज हजारों बच्चे पढ़ने आते है।निर्माण स्थल में दस फीट से ज्यादा गड्ढा खोद दिया गया।यह गनीमत है कि स्कूल इसकी चपेट में नहीं आया नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना सामने आती। इस मामले में।निगम प्रशासन भी अनदेखी कर रहा है जब नक्शा पास नहीं हुआ तो फिर निर्माण कार्य कैसे हो रहा है.? गड्ढे खोदने से लेकर निर्माण कार्य तक निगम गहरी नींद में सो रहा है।
3
4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

21:46