Blog

सिम्स:आत्महत्या करने वाले महिला डॉक्टर के भाई ने लगाया गंभीर आरोप….पुलिस जुटी जांच में

बिलासपुर ।बिलासपुर के सिम्स गर्ल्स हॉस्टल में एमबीबीएस महिला डॉक्टर की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। इस मौत पर परिजनों ने अपनी चुप्पी तोड़ी है, और स्टाफ पर ड्यूटी के दौरान मानसिक प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है।

दरअसल मृतका डॉ भानुप्रिया सिंह के भाई अखिल सिंह ने स्टाफ पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उचित जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि अंबिकापुर जिले के सूपरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर भानुप्रिया सिंह पदस्थ थी। बीते शनिवार को मृतका भानुप्रिया दोस्त की शादी में शामिल के लिए बिलासपुर आई हुई थी और सिम्स गर्ल्स हॉस्टल स्थित सहेली के कमरे में रुकी हुई थी। यहां रविवार की दोपहर 12 के करीब सिम्स गर्ल्स हॉस्टल में हड़कंप मच गया। जब भानुप्रिया ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतका के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी सहेलियों ने आकर देखा तो भानुप्रिया फांसी के फंदे पर लटक रही थी। जिसे सहेलियों ने मिलकर फंखे से उतारा गया, और घटना की सूचना कोतवाली पुलिस सहित प्रबंधन को दिया। फिलहाल कोतवाली पुलिस भानुप्रिया के शव का पंचनामा कर जांच शुरू की है और मोबाइल फोन समेत अन्य दस्तावेज को जब्त कर आगे की विवेचना कार्यवाही में जुटी हुई है।

वर्जन
रायगढ़ जिले में बहन की फ्रेंड के भाई की शादी थी,उसके लिए यहां आई थी दोपहर में सबसे बात कि है उसके बाद आत्महत्या कर ली है। बहन स्टाफ और काम को लेकर परेशान रहती थी। जिसकी जांच होनी चाहिए। इसमें पुलिस को बारीकी से जांच करके कार्यवाही करना चाहिए।

अखिल सिंह, मृतिका का भाई

वर्जन

महिला डॉक्टर की मौत
पर पुलिस ने मर्ग कायम
कर जांच शुरू कर दिया है और इसके लिए संबंधित लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चलेगा,लड़की के कमरे
से किसी तरह का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। बल्कि मोबाइल को जप्त कर जांच की जा रही है। कमरे से डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन मिला है, महिला बीमारी से परेशान थी। मृतिका अपनी सहेली के भाई की शादी अटेंड करने आई थी उसके बाद सुसाइड का कदम उठाया।

अक्षय प्रमोद साबरा, सीएसपी सिटी कोतवाली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *