Blog

सिविल लाइन पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को किया गिरफतार….आरोपी ने पीड़िता से शादी का प्रस्ताव रखकर बनाता रहा शारीरिक संबंध…..शादी करने के नाम पर किया मारपीट और दिया जान से मारने की धमकी

खासखबर बिलासपुर / दिनाँक 20/02/2024 को पीड़िता द्वारा थाना सिविल लाइन उपस्थित होकर लिखित में आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी भूपेन्द्र पटेल से जान पहचान होने के कारण 20 फरवरी 2021 को उसके किराये के मकान इमलीपारा जय माता दी गली नं 1जहा टिफिन देने गयी थी तो रूम मे आरोपी भूपेन्द्र अकेले था जो पीड़िता से शादी करने की बात बोलते हुये जबरदस्ती पीड़िता के साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाया जिसके बाद शादी करने का विश्वास दिलाकर लगातार सम्बन्ध बनाया है एवं शादी करने की बात करने पर बात करना बन्द कर दिया है। जिसके बाद मारपीट कर जन से मारने की धमकी दिया है की रिपोर्ट से तत्काल पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह सर को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन उमेश प्रताप गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर उक्त आरोपी का पता तलाश किया गया आरोपी भूपेन्द्र पटेल पिता रामगुलाम पटेल उम्र 27 वर्ष पता – ग्राम सारिसताल पोस्ट अखरार थाना लोरमी जिला मुंगेली वर्तमान पता इमलीपारा गली नम्बर एक थाना सिविल लाईन बिलासपुर भागने के फिराक में लुक छिप रहा था जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया है घटना के बारे में पूछताछ करने घटना घटित करना कबुल किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *