सीपत प्रेस क्लब के सचिव देवेश शर्मा के साथ मारपीट….जान से मारने की दी धमकी …..आरोपी फरार….सीपत पुलिस मामले की जांच में जुटी
खासखबर बिलासपुर सीपत. — नारियल पानी पीने के बाद पैसे बात को लेकर सीपत प्रेस क्लब के सचिव देवेश शर्मा पर जूस संचालक ने किया मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी l सीपत नवाडीह मेन रोड पर स्थित बजरंग जूस सेंटर के दुकानदार ने बेटे के साथ मिलकर गंदी गंदी गालियां जान से मारने की धमकी दी और मारपीट किया l सीपत प्रेस क्लब के सचिव 27 मार्च को निजी काम से सीपत आया हुआ था कि दोपहर करीबन 02.00 बजे नवाडीह चौक पर बजरंग जूस एवं फल फंडार के पास रूका प्यास लगने पर नारियल पानी का रेट पूछा तो 60 रूपये बोला गया, तब मैं 50 रूपये में आता हैं तो दे, इतनी सी बात पर नारियल पानी पीने के बाद उसे 100 रूपये का नोट दिया जो कि 40 रूपये वापस दिया जो और उन्होने बोला 50 मे बात हुआ है 60 रूपये क्यो काट रहा हैं उतने में अरविंद सोनकर का लड़का उसे मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हाथ झापड़ से मारने लगा विरोध किया तो उसके पिताजी अरविंद सोनकर शर्मा को मां बहन की गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी देते हुये नारियल काटने वाला चापड़ को उठाकर उनके गर्दन के पास अडा दिया और मेरा गला को हाथ से दबा दिया छुडाने का प्रयास किया तो धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया जिसकी वजह से इनकी दाहिने गला एवं बाये आख के पास चोट लगी है l
जिसकी रिपोर्ट सीपत थाना में दर्ज कर आरोपी की तलाश में सीपत पुलिस लगी हुई है l पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294 , 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है ।