Blog

सुगम ऐप के विरोध में हड़ताल,दस्तावेज लेखकों की बैठक में मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया

पंजीयन महानिरीक्षक से मुलाकात के बाद भी जारी रहेगा विरोध
शुक्रवार को भी रजिस्ट्री कार्य ठप रहने की संभावना

बिलासपुर । सुगम ऐप के खिलाफ हड़ताल करने वाले दस्तावेज लेखकों और स्टांप वेंडरों का 56 सदस्यीय दल गुरुवार को नया रायपुर स्थित महानिरीक्षक पंजीयक पुष्पेंद्र मीणा से मिले। बैठक में दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प वेंडर्स ने सुगम ऐप को लेकर अपनी चिंताओं पर चर्चा की। मीणा ने सभी प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि ऐप को लेकर फैली भ्रांतियों का निवारण किया जाएगा।
बैठक में जिला अध्यक्ष नंदलाल लाहोलानी, सचिव सैय्यद इमरान अली, प्रदेश समन्वयक मनीष लाहोलानी, मीडिया प्रभारी महेश्वरदत्त गौराहा और तखतपुर तहसील इकाई अध्यक्ष अनील पांडेय मौजूद थे। हालांकि, बैठक के बाद भी दस्तावेज लेखक शुक्रवार को हड़ताल जारी रखेंगे। बैठक में सकारात्मक चर्चा पंजीयन महानिरीक्षक पुष्पेंद्र मीणा से मुलाकात में सुगम ऐप की जटिलताओं पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें अधिकारियों ने स्पष्टता प्रदान करने की कोशिश की। फिर भी, हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगी।

शुक्रवार को भी ठप रहेगी रजिस्ट्री

शुक्रवार को भी ठप रहेगी रजिस्ट्री बैठक के बावजूद दस्तावेज लेखक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, जिसके चलते शुक्रवार को भी रजिस्ट्री कार्यालयों में कामकाज बंद रहेगा।

घंटी चली बैठक में नहीं निकला नतीजा

दस्तावेज लेखकों और स्टांप वेंडरों के प्रदेश समन्वयक मनीष लाहोरानी ने बताया कि पंजीयन आईजी से बैठक करने पर कई सारी मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें एक दिन के लिए और समय लिया गया है जिसके बाद फाइनल होगा। लेकिन
दस्तावेज लेखकों और स्टांप वेंडरों की हड़ताल अभी जारी रहेगा और जब तक सकारात्मक बाते न हो तब तक हड़ताल जारी रहेगा।

हड़ताल की वजह से कई रजिस्ट्री हुई कैंसिल,लोग हो रहे परेशान

लगातार हड़ताल होने से कई लोगों की रजिस्ट्री रुकी हुई है। लोग आ रहे है लेकिन खाली हाथ वापस का रहे है और रजिस्ट्री नहीं होने से जमीन खरीददार और जमीन बेचने वाले भी परेशान है। जिनको उम्मीद है कि दीपावली के पहले हड़ताल जरूर खत्म होगी।

दीपावली त्यौहार पर जमीनों की रजिस्ट्री होती है सबसे ज्यादा

दस्तावेज लेखकों और स्टांप वेंडरों के हड़ताल से लोगो का त्योहार फीका होते नजर आ रहा है। लोगो की मंशा है कि दीपावली के पहले हड़ताल खत्म होता तो दीपावली और अच्छे से खुशियों के साथ मनाया जाता । ऐसे में कई लोगों के सपने अधूरे हो गए है और उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

हर दिन हो रहा करोड़ों का नुकसान

दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडरों के हड़ताल से हर दिन जिले में करोड़ों और प्रदेश में कई करोड़ का नुकसान सरकार को उठाना पड़ रहा है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सरकार भी अपना नुकसान बचाने के लिए कुछ न कुछ रस्ता जरूर निकालेगी।

दिन भर भीड़ भाड़ रहने वाला रजिस्ट्री कार्यालय अब वीरान में बदला

रजिस्ट्री कार्यालय एक ऐसे कार्यालय है जिसमें हर समय सुबह से शाम
तक भीड़ बनी रहती है। और इसी कारण हलचल रहता था लेकिन स्टांप वेंडरों के हड़ताल से अब रजिस्ट्री कार्यालय एकदम वीरान नजर आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

21:05