Blog
सुनील सोनी 46167 मतों से हुए विजयी, फाइनल रिजल्ट घोषित

r रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी 46167 मतों से विजयी हो गए है। बीजेपी को 89059 वोट मिले। जबकि कांग्रेस को 46082 वोट मिले। पोस्टल मतदान में भाजपा को 161 तो वही कांग्रेस को 76 मत मिले। अंतिम परिणाम में भाजपा को 89220 तो वही कांग्रेस को 43053 वोट मिले