Blog

सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्टर और एसपी ने शहीदों के परिजनों का किया सम्मान

वीर शहीदों की याद में अतिथि एवं शहीद परिवारों के द्वारा किया दीप प्रज्जवलन तथा पुलिस कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की गई

बिलासपुर। मुंगेली। मुंगेली पुलिस ने सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि कलेक्टर राहुल देव के उपस्थिति में “शहीदों के परिजनों का सम्मान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया जिसमें शहीद स्व. प्लाटून कमाण्डर राजकुमार कश्यप, शहीद स्व. संतोष पहारे,. शहीद स्व. नरेश साहू, शहीद स्व. आनंद सिंह राठौर. शहीद स्व. छत्रथारी प्रसाद जांगड़े, शहीद स्व. धनंजय सिंह राजपूत के बलिदान को याद करते हुये यह कार्यक्रम उन वीर जवानों के सम्मान में जो दिन के तप्ती धूप हो या रातों की सर्द हवायें जब संकट देखे देश पर, मौत से भी जा टकराये। इन योद्धाओं की बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता कार्यक्रम दौरान शहीदों के सम्मान को याद करते हुये उपस्थित अतिथि, पत्रकारों एवं शहीद परिवारों के द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा वीर शहीदों की वीरगाथाओं को लफ्जों में याद करते हुये कहे कि देश सेवा में जो बलिदान शहीदों ने दिये हैं उनका बलिदान अविस्मरणीय है, शहीदों की सम्मान में हमें ऐसे कार्य करने चाहिये जो समाज को एकता प्रेम देशभक्ति के सूत्र में बांधे रखा।

कलेक्टर राहुल देव ने अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों का गीत गाया तो शहीदों के परिजनो के आंखों से छलके आंसू

जिला कलेक्टर राहुल देव ने अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” के गीत को शहीदों के बलिदान शौर्य गाथा को बयां किये। कार्यक्रम दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सोनी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

शहीदों के परिजनों को साल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट

पुलिस परिवार की ओर से शहीदों के परिजनों को साल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों एएसआई अजय चौरसिया, प्रधान आरक्षक थम्बेश्वर परिहार,आरक्षक सत्यदीप सिंह, शशी गंधर्व शहीदों की याद में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *