सूने मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

सरकंडा पुलिस ने आरोपियों को भेज जेल
बिलासपुर। सूने मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लैपटाप, जेवर व अन्य समान बारामद किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। वहां से जेल भेज दिया गया है। सरकंडा पुलिस ने बताया कि अशोक नगर के रघु विहार निवासी खेमलाल वर्मा पिता स्व. केजूराम वर्मा (49) ने 15 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अज्ञात चोर ने घर के दरवाजा की कुंडी तोड़कर लैपटॉप, गुल्लक में रखे पैसा, सोने चांदी के जेवर समेत नगदी रकम चोरी कर ले गया है। इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही थी। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक लैपटॉप बेचने के फिराक में अशोक नगर में घूम रहे हैं। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर संदेही विरेन्द्र साहू (22) आनंद अस्पताल तोरवा निवासी, लक्की यादव (21) गोकुल धाम घुरू पानी टंकी सकरी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपने साथी निखिल यादव(22) पुरानी बस्ती लिंगियाडीह सरकंडा निवासी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।