सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने तथा चोरी के जेवरातों को गिरवी रखने वाले 2 महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत गुजराती कालोनी स्थित सूने मकान को बनाये थे अपना निशाना
आरोपी भावेश जगत थाना डी.डी.नगर का है हिस्ट्रीशीटर, जिसके विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, मारपीट सहित अन्य मामलों के लगभग एक दर्जन अपराध है पंजीबद्ध
आरोपी शेख फैजान भी चोरी के प्रकरण में पूर्व मंे थाना टिकरापारा से रह चुका है जेल निरूद्ध
महिला आरोपियों द्वारा चोरी के जेवरातों को मणापुरम गोल्ड में रखा गया था गिरवी
आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, लैपटाप, म्युजिक बॉक्स, घड़ी तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन क्रमांक सी जी 04 क्यू बी 8225 किया गया है जप्त
आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 74/2025 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध

रायपुर- प्रार्थी सत्यनारायण माहेश्वरी ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह माता गैरेज के पीछे गुजराती कालोनी पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 11.02.2025 को सपरिवार शादी कार्यक्रम में नागपुर गया था। दिनांक 13.02.2025 को प्रार्थी के घर में काम करने वाली नौकरानी ने प्रार्थी की पत्नि को फोन कर बताया कि जब वह घर का मेन गेट खोलकर अंदर पौधांे में पानी डालने गई तो उसने देखा कि घर के अंदर का दरवाजा खुला हुआ था। सूचना पाकर प्रार्थी वापस रायपुर आकर घर जाकर देखा तो तीनो कमरों एवं हाल का सामान बिखरा हुआ था और कमरे में रखी तीनों आलमारी खुली हुई थी तथा आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और उसमें रखंे सोने, चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा लैपटॉप नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 74/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चोरी की घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री अजय कुमार, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी, प्रार्थी के घर काम करने वाली नौकरानी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुये चोरी के आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की जा रहीं थी। चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर उनकी गतिविधियों पर निगाह रखकर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान शातिर नकबजन व थाना डी.डी. नगर का हिस्ट्रीशीटर डंगनिया डी.डी.नगर रायपुर निवासी भावेश जगत जो पूर्व मंे भी चोरी/नकबजनी के कई मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है, के उक्त घटना में संलिप्तता के संबंध में पुख्ता प्रमाण मिलने पर टीम के सदस्यों द्वारा भावेश जगत की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया।
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर भावेश जगत से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी शेख फैजान एवं मुकेन्द्र धु्रव उर्फ गब्बर के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार करने के साथ ही चोरी के सोने, चांदी के जेवरातों को आरोपी भावेश जगत द्वारा अपनी मां लक्ष्मी जगत को देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा लक्ष्मी जगत को पकड़कर जेवरातों के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा जेवरातों को अपनी भाभी रूपा हरपाल के साथ मिलकर संतोषी नगर टिकरापारा स्थित मणापुरम गोल्ड में गिरवी रखना बताया गया, कि रूपा हरपाल को भी पकड़ा गया तथा मणापुरम गोल्ड में गिरवी रखें चोरी के जेवरातों को बरामद किया गया।
आरोपी शेख फैजान, भावेश जगत, मुकेन्द्र धु्रव उर्फ गब्बर, लक्ष्मी जगत एवं रूपा हरपाल को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, लैपटाप, म्युजिक बॉक्स, घड़ी तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन क्रमांक सी जी 04 क्यू बी 8225 कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियांे के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी भावेश जगत थाना डी.डी.नगर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, मारपीट सहित अन्य मामलों के लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें वह जेल निरूद्ध रह चुका है। इसके साथ ही आरोपी शेख फैजान भी चोरी के प्रकरण में पूर्व मंे थाना टिकरापारा से जेल निरूद्ध रह चुका है।
*गिरफ्तार आरोपी –*
*01. शेख फैजान पिता शेख आसिफ उम्र 20 साल निवासी गोकुल नगर, नई बस्ती थाना टिकरापारा रायपुर।*
*02. भावेश जगत पिता राजेन्द्र जगत उम्र 19 साल निवासी कृष्णा नगर, डंगनिया गौरी मंदिर के पास थाना डी.डी. नगर रायपुर।*
*03. मुकेन्द्र धु्रव उर्फ गब्बर पिता रामसेवक ध्रुव उम्र 20 साल निवासी गोकुल नगर अटल बिहारी गली नम्बर 04 थाना टिकरापारा रायपुर।*
*04. लक्ष्मी जगत पति राजेन्द्र जगत उम्र 40 साल निवासी कृष्णा नगर, डंगनिया गौरी मंदिर के पास थाना डी.डी. नगर रायपुर।*
*05. रूपा हरपाल पति कल्लू हरपाल उम्र 45 वर्ष पता श्रीराम मैदान संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।*
*पुलिस टीम रही मौजूद*
कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी सिविल लाईन, एण्टी क्राईम एण्ड़ साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज परिहार, चिंतामणी साहू, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. विक्रम वर्मा, दिलीप जांगडे, केशव सिन्हा, राजेन्द्र तिवारी, बोधेन्द्र मिश्रा, टी.जी.आर. शंकर यादव तथा थाना सिविल लाईन से उपनिरीक्षक पीयूष बघेल, आर. केशव यदु, महेन्द्र वर्मा एवं दीपक सेन की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।