Blog

सूरज साहू बने बिलासपुर तहसील के SDM….कलेक्टर ने जारी किया आदेश

खासखबर बिलासपुर / जिले के कलेक्टर ने एक आदेश जारी करते हुए दो डिप्टी कलेक्टर के बीच फेरबदल किया है…इसमें तखतपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू को बिलासपुर तहसील का एसडीएम बनाया गया है…वही महेश शर्मा को तखतपुर एसडीएम का प्रभार सौंपा गया है…आपको बता दे की बिलासपुर में पदस्थ रहे एसडीएम सुभाष राज को सीएम का ओएसडी बनाया गया है….इसके बाद यह पद रिक्त हुआ…जिसे देखते हुए कलेक्टर ने नया आदेश जारी किया है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

00:56