सोढ़ा–पहन्दा रेत घाट पर पड़ा छापा….2 JCB,3 हाइवा और 2 ट्रैक्टर जप्त….SDM की कार्रवाई ….रेत माफियाओ में मचा हड़कंप
खासखबर बिलासपुर/ कुछ रेत माफिया देर रात का फायदा उठाकर रेत की चोरी करते है…और शासन को नुक्सान पहुंचा रहे है..अवैध रेत घाट पर मौके का फ़ायदा उठाकर रेत की चोरी करते है…और बाहर महंगे दामों में बेच देते है….जिसकी भनक किसी को नहीं लग पा रही है….लेकिन जिले के कलेक्टर की फटकार के पड़ने के बाद अब कार्रवाई शुरू हो चुकी है…दरसल कलेक्टर के आदेशानुसार अवैध रेत घाटो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है….कोटा एसडीएम पीयूष तिवारी ने आधीरात छापेमार कार्यवाही के दौरान सोढ़ा–पहन्दा रेत घाट पर मौके पर 2 JCB,3 हाइवा और 2 ट्रैक्टर जप्त किया गया । इससे पूर्व पहन्दा रेत घाट में लगभग 20 ट्रैक्टर अवैध रेत भंडारण तथा 2 ट्रैक्टर को भी जप्त किया जा चुका है ।
आपको बता दे जिले के कलेक्टर इन दिनों एक्शन मोड़ पर है…जो लगातार दौररा करके कार्रवाई कर रहे है…यही कारण है की कलेक्टर की फटकार न पड़े और न कुछ सुनना पड़े जिसके लिए कार्रवाई की जा रही है..ऐसा माना जा रहा है की कुछ रेत घाट में देर रात अवैध तरीके से रेत का खनन होता है…सुबह होते ही गायब हो जाते है…..