Blog

स्कूटी सवार दो व्यक्ति को ट्रक ने मारी ठोकर….मौके पर हुई मौत……

खासखबर रायपुर / दिनांक 19 अप्रैल 2024 को मृतक इयन यादव एवं झावेंद्र उर्फ जावेद यादव मोटरसाइकिल स्कूटी क्रमांक cg06 b0628 में आरंग शराब भट्टी से ग्राम बैहार जाते समय दोपहर करीबन 13:50 बजे घटना स्थल महासमुंद आरंग तिराहा के पास ट्रक क्रमांक CG04 pl 8133 के चालक द्वारा वाहन को तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्कूटी को ठोकर मार दिया….

इस एक्सीडेंट से स्कूटी चालक इयन यादव एवं जावेद यादव का गंभीर चोट लगने से मौके पर मृत्यु हो गई….घटना को अंजाम देने वाले ट्रक क्रमांक cg04pl8133 को आरंग थाना पुलिस द्वारा अपने कब्जे मे लिया जाकर प्रकरण मे अपराध धारा 304 ए भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *