स्कूल परिसर ही बनी शमशान घाट, डर के माहौल में पढ़ाई कर रहे मासूम बच्चे
स्कूल प्रबंधन ब ग्राम पंचायत ने जनपद सीईओ से लेकर एस डी एम को कराया कई बार अवगत नहीं हुई कोई कार्यवाही
देवरी – देबरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत समनापुर सेठ में शासकीय माध्यमिक शाला परिसर जो पूरी ग्राम पंचायत का शमसान घाट बनके रह गया है जब भी ग्राम पंचायत में कोई भी व्यक्ति कि मृत्यु होती है तो उसे व्यक्ति केशव को जलाने के लिए स्कूल परिसर की भूमि पर ही जलाया जाता है जिससे वहां स्कूल में पढ़ रहे करीव 81 बच्चे बच्चियों को शव को जलते देख डर का माहोल बना हुआ रहता है कुछ बच्चे तो स्कूल जाना ही बंद कर चुके तो कुछ बच्चो ने ग्राम के स्कूल से नाम कटवा कर अन्य स्कूल में नाम लिखवा लिया वही बात कि जाए ग्राम पंचायत समनापुर सेठ के पुराने शमसान घाट कि तो वो पुरानी पंचायत भवन के पास ही है जो करीव 2एकड़ भूमि में होने के बाबजूद भी अतिक्रमण ग्रस्त है वहां के ही एक दबंग ग्रामीण द्वारा उस शमसान घाट कि भूमि पर दबंगता के साथ अतिक्रमण किया गया है ग्राम पंचायत ने इसकी शिकायत देवरी जनपद सीईओ से लेकर तहसीलदार एस डी एम तक कि मगर कोई कार्यवाही नजर नहीं आई इन मासूम बच्चो कि सुनने बाला कोई नजर नहीं आया ना ही इनकी किसी को कोई चिंता है वही स्कूल के बच्चो से जब पूछा गया तो मासूम बच्चो ने बताया कि हम लोगो को स्कूल आने में भी डर लगता है और ना ही हम लोग स्कूल परिसर में खेलने जाते है l इस समस्या के सबंध में देवरी के पत्रकारो ने भी ये मामला कई बार उठाया पर मूकदर्शक बने अधिकारियो ने कोई सुध लेनी नहीं चाही उनके दुवारा सिर्फ जाँच कराने कि बात कहकर बात टाल दी गई वही डर के माहोल से यदि किसी बच्चे के साथ कोई बड़ी घटना घटती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी देवरी के बरिष्ठ अधिकारियो कि ही होंगी अब आगे यह देखते है कि इन मूकदर्शक बने अधिकारी इस मामले पर क्या कार्यवाही करते है या फिर इस मामले को पुनः नजर अंदाज़ करते है जबकि नये मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अतिक्रमण पर कार्यवाही करने के सभी अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए है उसके बाबजूद भी यदि कोई कार्यवाही नहीं होती तो सीधा मुख्यमंत्री यादव के आदेश कि अबहेलना होंगी l
इनका कहना है –
“
मेरे द्वारा देवरी सीईओ तहसीलदार एस डी एम को कई बार लिखित शिकायत कि गई मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई”
(श्रीमती गोमती कमलेश लोधी सरपंच सामनापुर सेठ ग्राम पंचायत )
मेने लिखित रूप से पत्र के माध्यम से सीईओ तहसीलदार एसडीएम से शिकायत की है तो एक दिन नायव तहसीलदार साहब आये थे पर उसके बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकी उस अतिक्रमण बाली जगह पर नया शमसान घाट बनाया जाना है पंचायत से टीन सेट लगवा देंगे पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तहसीलदार करवा दे तो वहां शमसान घाट का निर्माण करा दिया जाएगा
(अनिल मिश्रा सचिव ग्राम पंचायत समनापुर सेठ )
मेने स्कूल की तरफ से देवरी बीआर सी सर और एस डी एम सर को कई बार लिखित शिकायत की है पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है स्कूल में बच्चे डर के माहोल में पढ़ते है कुछ बच्चे डर के कारण स्कूल भी नहीं आते है
( सत्य सींग ठाकुर
प्रभारी प्रधानअध्यापक शासकीय माध्यमिक शाला समनापुर सेठ )