Blog
स्टेशन के बाहर अचेत पड़ा व्यक्ति को डॉक्टर ने बताया मृत….शिनाख्त नहीं होने पर कोतवाली पुलिस ने शव को रखवाया…..
रायगढ़ । दिनांक 21/12/2023 को डॉयल 112 को रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति के अचेत पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई । डायल 112 कोतवाली राइनो तत्काल रायगढ़ रेल्वे स्टेशन के पास पहुंची, जहां पेट्रोल पंप के सामने एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला जिसे राइनो वाहन में बिठाकर स्टाफ मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां डॉक्टर ने चेक कर व्यक्ति को मृत बताया गया । कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर मृतक की पहचान ना हो पाने से शव को शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात मृतक के वारिसानों की पतासाजी के लिए मृतक के फोटोग्राफ्स शेयर कर पातासाजी में जुटी है ।