Blog

स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर नगर के लोगो से की जा रही 200-500रूपये की अवैध वसूली

मोंटो कार्लो कंपनी के कर्मचारी कर रहे खुलेआम नगर मै अबैध वसूली का कारनामा

देवरी कला – मध्य प्रदेश सरकार जिस प्रकार से बिजली समस्याओं को लेकर निराकरण के लिए नए आयाम तैयार कर रही है एवं कई प्रकार की योजनाओ के माध्यम से उपभोक्ता को बिजली सुगमता से देने का भरपूर प्रयास कर रही है जिससे उपभोक्ता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिये नये नये कदम उठा जा रहे है मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है जो बड़े बड़े शहरों में लगाए जा रहे है व सही रूप से बड़े शहरों में ही स्मार्ट मीटर लगाने के प्रावधान किये जा रहे है जिसके लिए ठेका भी दिए गए हैं सागर की मिंटो कार्लो नाम की एक कंपनी जो देवरी नगर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रही है मगर आदेश देखने कुछ भी आदेश नहीं मिल रहा है ना ही लिखित है ना ही नगर के मीटरउपभोक्ता की लिस्ट है होंगी भी कैसे जब बड़े शहर की जगह ग्रामीण क्षेत्र तहसील स्तर पर भी ठेकेदार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है जिसकी ना कोई सूचना दिखाई जा रही ना ही कोई आदेश बताया जा रहा लोगों के सीधे घर जाकर जबरदस्ती मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा हैं नगर के कई स्थानों पर तो लोगों के घरों से स्मार्ट मीटर के नाम पर 200से 500रूपये तक की वसूली की जा रही हैं साथ ही कहीं-कहीं पर लोगों के घरों की बिजली केविल मै कट होने , या कोई बिजली कनेक्शन मै गड़बड़ होने पर फर्जी केस बनाने की धमकी देकर 5 हजार से 10000 रुपएतक वसूले जा रहे है जबकि ठेकेदार या उसके कर्मचारियों को कोई भी कार्यवाही करने का अधिकार या परमिशननहीं होती है न ही विजली कैस बनाने का अधिकार है पूरा मामला फर्जीबाड़े तरीके से चल रहा है और बिजली विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है मोंटो कार्लो कंपनी के ठेकेदार की टीम द्वारा बताया गया है की देवरी में करीब 9000 से ऊपर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य करना है जिसमे अभी 2000करीव लग चुके है स्मार्ट मीटर लगने से बिजली चोरी बचेगी, ऑनलाइन रीडिंग होंगी, मोबाइल लिंक, बिजली खपत की जानकारी फ़ोन पर मिलेगी साथ ही स्मार्ट मीटर मै सेटिंग या चोरी की बिजली जलाने पर सीधे जानकारी अधिकारी के ऑफिस मै कंप्यूटर पर दिखेगी वही नगर के लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर बदलने के नाम पर धमकाते हैं और200-500 रूपये लेकर जबरदस्ती मीटर भी बदल रहे हैं जबकि हम लोगों के मीटर व्यवस्थित रूप से सुचारू चल रहे है ना ही हम लोगों द्वारा कोई मीटर ख़राब होने की शिकायत की गई है फिर क्यों मीटर बदले जा रहे है जनता में इसका बड़ा आक्रोश फैल रहा है कहीं यह आक्रोश सरकार के खिलाफ माहोल तो पैदा नहीं कर रहा है कही ऐसा ना हो की सरकार को भविष्य में यही स्मार्ट मीटर के चक्कर में लेने के देने ना पड़ जाए और भविष्य में होने वाले चुनाव पर इसका प्रभाव ना पड़ जाए सबसे बड़ा विषय यह उठ रहा है कि मोंटो कार्लो नाम की कंपनी द्वारा जो कर्मचारी भेजे जा रहे हैं वह देवरी नगर में लूटमार मचाए हुए हैं और देवरी से लेकर जिले के प्रशासन अधिकारी चुप्पी साथ कर बैठे हुए हैं

इनका कहना है –

ठेकेदार के कर्मचारियों की जानकारी आपके द्वारा प्राप्त हुई है कि नगर में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम व फर्जी केस बनाने के नाम पर अवैध पैसे वसूल रहे हैं l जांच कराई जाएगी एवं ऐसे लापरवाह लोगों पर कानूनी कार्यवाही भी कराई जायेगी

(बी.एस. तेकाम)
सहायक अभियंता देवरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *