Blog
स्वीप कार्यक्रम:रक्तदान के जरिए देंगे मतदान महादान का संदेश…कलेक्टर ने की शहरवासियों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील
बिलासपुर /मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैै। इसी क्रम में मानवता की सेवा हेतु रक्तदान करने के साथ ही शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जाएगा। रक्तदान एवं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने रक्तदान-महादान मतदान-महादान कार्यक्रम का आयोजन 19 अप्रैल को जल संसाधन विभाग के प्रार्थना भवन के सभाकक्ष में किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने इस कार्यक्रम में सभी नागरिकों से सहभागिता की अपील की है।