हज्जे बैतुल्लाह जाने वाले जायरीनों को दिया गया प्रशिक्षण….बिलासपुर संभाग से 127 हाजी हज्जन इस बार करेंगे मक्का मदीने की जियारत
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के तत्वावधान में प्रशिक्षण शिविर में सन् 2024 में हज यात्रा पर जाने वाले आजमीनों को हज का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें लोगों को हज कमेटी द्वारा किए गए इंतजाम और कुछ तबदीलियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में हज्जे बैतुल्लाह जाने वाले जायरीनों ने प्रशिक्षण लिया।
दिनांक 28 अप्रैल 2024 रविवार को बिलासपुर शहर के लखीराम अग्रवाल सभागार में हज कमेटी के हज ट्रेनरों द्वारा हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। शिविर की शुरुआत मास्टर्स ट्रेनर्स एवं सदस्य हज कमेटी कारी इमरान अशरफी साहब किबला ने तिलावते कुरान से की।
हज यात्रियों को संबोधित करते हुए राज्य हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी सचिव डॉक्टर साजिद अहमद फारूकी द्वारा हज यात्रा के इंतजामात का विस्तृत विवरण देते हुए सभी हज यात्रियों को मुबारकबाद दी।
इसमें हज ट्रेनर हाजी सैय्यद सलीम अशरफ द्वारा हज की एहमियत और उसे सही ढंग से करने का तरीका वीडियो पॉवर पाइंट द्वारा एक एक बिन्दु को गहनता से समझाया। इसके बाद एयरपोर्ट के नियम और सऊदी अरब में जो कानून है, उनकी जानकारी दी। हज यात्रियों को कांसिलेट जनरल ऑफ इंडिया, जद्दा द्वारा तैयारी की गई हज फिल्म भी दिखाई गई।
दिन भर चले इस प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता मो. असलम खान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी ने किया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से डॉ. साजिद अहमद फारूकी साहब, सदस्य मोहम्मद इमरान के साथ ही मास्टर ट्रेनर्स एवं सदस्य हज कमेटी कारी मौलाना डॉ. इमरान अशरफी, हाजी अब्दुल रज्जाक, हाजी सैय्यद सलीम अशरफ, हाजी मो. अब्दुल हाशीर, अय्यूब अहमद, मुख्य वक्ता मौलाना व कारी इमरान अशरफी हज ट्रेनर्स एवं सदस्य हज कमेटी ने शिविर में शामिल बिलासपुर संभाग के कुल 127 हज यात्रियों को हज्ज़े बैतुल्लाह जियारत रसूल अल्लाह और जियारत मदीना और जियारत मक्का व अरकाने हज के संबंध में प्रशिक्षण दिया।
गौरतलब हो, कि हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है। हज एक वार्षिक पवित्र तीर्थयात्रा है जहां मुस्लिम भाईचारा भी प्रदर्शित होता है। हज यात्रा करने के उद्देश्य से सऊदी अरब जाने से पहले हज यात्रियों का प्रशिक्षण आवश्यक होता है। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के द्वारा प्रत्येक साल ‘आजमीने-हज’ के लिए प्रशिक्षण रखा जाता है। बिलासपुर में स्थित लखीराम अग्रवाल सभागार में इस बार भी हज पर जाने वाले लोगों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस बार यहां खास बात ये रही कि हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किए गए एप हज सुविधा एप के संचालन का विशेष रूप से सभी को प्रशिक्षित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के तहत उमरा, हज, हज के 5 दिन, मदीना मुनव्वरा और मुकद्दस मकामात में न्यूनतम कठिनाइयों के साथ उपस्थिति के दौरान आवश्यक विभिन्न अनिवार्य रसम-श्रेष्ठ आचरण के लिए विस्तृत जानकारी और सलाह दी गई।
प्रशिक्षण देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी से डॉ. कारी मौलाना ईमरान अशरफी – हज ट्रेनर्स एवं सदस्य हज कमेटी,हाजी अब्दुल रज्जाक खान, हज ट्रेनर्स एवं सदस्य हज कमेटी,मोहम्मद इमरान, सदस्य हज कमेटी, सैय्यद सलीम अशरफ, हज ट्रेनर,तौसीफ अहमद हज ट्रेनर,मोहम्मद अब्दुल हाशीर, हज ट्रेनर,डॉ.इरशाद खान, हज ट्रेनर,अय्यूब अहमद, हज ट्रेनर,आबिद कुरैशी हज ट्रेनर ने हज यात्रियों को मक्का और मदीना की यात्रा के दौरान रसद, हज के (धार्मिक) विधि, स्वास्थ्य मुद्दों, आवास, सुरक्षा प्रशिक्षण और अन्य चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। हज के अधिकांश धार्मिक क्रिया सिद्धांत असल में सैद्धांतिक के बजाय व्यावहारिक ज्यादा है। इसलिए, प्रशिक्षण कार्यक्रम में शंकाओं एवं जिज्ञासा को दूर करने के लिए सवाल-जवाब के सत्र भी हुए। जाने वाले हाजियों से अपने मुल्क में अमन, खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की दरख्वास्त की गयी।
प्रशिक्षण शिविर में मौजूद बिलासपुर संभाग के सभी हज यात्रियों को मास्टर ट्रेनरों ने हज का सफर शुरू करने से लेकर घर वापस आने तक की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। हज यात्रा के संबंध में सऊदी सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए सामान के बारे में जानकारी दी। साथ ही हैंड बैग व बुकिंग लगेज में रखे जाने वाले सामान के बारे में भी बताया गया। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के सदस्य ने हज यात्रियों को सचेत किया कि वे हज कमेटी आफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही सामान की पैकिंग करें। जांच के दौरान प्रतिबंधित सामान मिलने पर उसे निकालना पड़ेगा।
हज यात्रियों की सूची इस प्रकार है जिनमे बिलासपुर से 31पुरुष व 29 महिलाएं शामिल है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही से आठ पुरुष व चार महिलाएं, कोरबा से 15 पुरुष 15 महिलाएं, जांजगीर चांपा से 6 पुरुष 6 महिलाएं,रायगढ़ से दो पुरुष दो महिलाएं,मुंगेली से तीन पुरुष चार महिलाएं और शक्ति जिले से एक पुरुष एक महिला शामिल है। इस प्रकार 127 हज यात्री संभाग से इस फेरे में हज के लिए शामिल होंगे। प्रशिक्षण के दौरान,अकबर बक्शी, मुर्तजा वनक,सैय्यद मकबूल अली,मोहम्मद जुबेर, वहीदुल्ला खान,आरिफ खान, खालिद फरीदी, सैफुद्दीन खान बबलू इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के चेयरमैन इरशाद अली,उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज,सचिव,रियाज अशरफी, सदस्य मोहम्मद जुबेर,इदरीस खान सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।