Blog

हत्या करने वाले युवक को फांसी देने की मांग….सड़क पर उतरे चिंगराजपारा के लोग….कलेक्ट्रेट घेरकर किया प्रदर्शन

बिलासपुर। बिलासपुर के चिंगराजपारा क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। 24 वर्षीय सागर साहू, निवासी गणेश चौक, राजीव नगर, ने 18 अक्टूबर 2024 को देर रात एक निर्दोष नाबालिक लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका, अंकिता देवांगन (प्रियंका), कुंदरबाड़ी बजरंग चौक चिंगराजपारा की निवासी थी। आरोपी ने आधी रात को 1:30 बजे के आसपास उसके घर में घुसकर धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी।

घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सागर साहू को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना न केवल पीड़िता के परिवार बल्कि पूरे मोहल्ले के लिए एक गहरे आघात का कारण बनी है। इसके चलते पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

यह चौथी बार है जब इस इलाके में लूटपाट, चाकूबाजी, और हत्या जैसी गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। इलाके में बढ़ते अपराधों से लोग त्रस्त हो चुके हैं। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि असामाजिक तत्व अक्सर दहशत फैलाते हैं, यह दावा करते हुए कि अगर वे अपराध करते हैं और सबूत नहीं मिलते, तो वे जल्द ही कानून के शिकंजे से छूट जाएंगे और फिर से अपराध करेंगे।

इस घटना के बाद से क्षेत्र के नागरिकों में आक्रोश चरम पर है। महिलाएं, पुरुष, और बच्चे सभी कलेक्टर कार्यालय के सामने जमा होकर सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने इस निर्मम हत्या के विरोध में कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और सागर साहू के फांसी की सजा देने मांग की।

जनता की एकमात्र मांग है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए, और उसे फांसी पर लटकाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए एक सख्त संदेश दिया जा सके।

ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने प्रशासन से इस घटना की त्वरित जांच और आरोपी को कठोरतम सजा देने की अपील की है। उनका मानना है कि अगर ऐसे अपराधियों को तुरंत न्यायिक सजा नहीं दी गई, तो अपराधों की संख्या बढ़ती ही जाएगी और लोग असुरक्षित महसूस करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *