गाय के टकराने से गिरा गेट,दबकर 10 साल के बालक की मौत
बिलासपुर। चकरभाठा में किसान के घर से भाग रही गाय गेट से टकरा गई। इससे गेट वहां खेल रहा 10 साल का बालक दब गया। मकान मालिक ने घायल बालक को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान बालक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
चकरभाठा में रहने वाला 10 साल का बालक आदित्या यादव अपने घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान पास के घर में गाय घुस गई। मकान मालिक ने गाय को भगाने की कोशिश की। इस पर गाय तेजी से भागते हुए गेट से टकरा गई। इससे लोहे का भारी भरकम गेट वहां पर खेल रहे आदित्य पर गिर गया। गेट के नीचे दबकर आदित्य गंभीर रूप से घायल हाे गया। मकान मालिक ने घायल बालक को गेट के नीचे से निकालकर उसके स्वजन को सूचना दी। साथ ही घायल बालक को अस्पताल पहुंचाया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पुलिस मोहल्ले वालों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।