Blog
हनुमान जन्मोत्सव: दुःख भंजन हनुमान सेवा समिति सरकंडा ने किया प्रसाद का वितरण…..भक्तो की रही भीड़…
खासखबर बिलासपुर / हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तो ने अपने तरीके से अनूठा और नए अंदाज में प्रसाद का वितरण किया…जिसकी चर्चा हो रही है….दरसल श्री हनुमान जन्मोत्सव दुःख भंजन हनुमान सेवा समिति सरकंडा चटर्जी गली बिलासपुर छत्तीसगढ़ शानदार पांचवा वर्ष गायक नितिन दुबे CG सिंगर की भजन प्रस्तुति एवम (भंडारा) भोग प्रसाद का वितरण किया गया….
इस आयोजन समिति के आयोजनकर्ता सोमी ध्रुव ने बताया कि हमारे समिति द्वारा 2100 से अधिक लोगों का भोजन व भोग की व्यवस्था की गई थी…यह अरपांचल नगरी की सबसे बड़ी आयोजन रही…जिसमे बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया…