Blog

हर्षोल्लास से मनाई गई आजादी की 77 वीं वर्षगांठ एवं 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

कृषि महाविद्यालय की पहल

बिलासपुर – 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. आर.के. एस. तिवारी ने कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर में ध्वजारोहण करते हुए छात्र -छात्राओं, प्राध्यापक, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं मजदूर भाइयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया। स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर डॉ. तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “आजादी के अमृत महोत्सव” के एक भाग के रूप में इस वर्ष के उत्सव का विषय “विकसित भारत” है। यह 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में बदलने की सरकार की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है, जो स्वतंत्रता की 100 वीं वर्षगांठ के साथ मेल खाता है।

अपने आगे कहा कि जो आजादी हमें मिली है, इसमें सभी धर्मो, समूह, वर्गों ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से कुर्बानी दी हैl कुछ देशभक्त ऐसे भी हुए है जिन्होंने अपना सर्वस्व निछावर कर दिया। आज हम स्वतंत्रता के महत्व को समझें l

आज हम हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा हो, खाद्यान्न उत्पादन का या नवीन तकनीकी का हो सब में निरंतर प्रगति कर रहे हैं l महाविद्यालय ने अपने स्थापना के पश्चात से ही शिक्षा, अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों में नए सोपान गढकर विश्वविद्यालय को गौरानान्वित किया है।

आज का दिन संकल्प का दिन है, जिसके लिए सभी को संकल्पित होकर देश के विकास का मार्ग प्रशस्त करना होगा l विकसित भारत का उद्देश्य बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्र में समग्र विकास करना है। इसका उद्देश्य भारत की वैश्विक स्थिति को ऊपर उठाना और यह सुनिश्चित करना है कि देश के प्रत्येक नागरिक को देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति से लाभ मिले।

देश में हरित क्रांति लाकर हम सबको भोजन देने में सफल हुए हैं, श्वेत क्रांति के द्वारा दुग्ध उत्पादन में आगे आए हैं, वही नील क्रांति के जरिए मत्स्य उत्पादन में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी सोच और कार्य हर क्षेत्र में सकारात्मक हो ऐसी सोच और जज्बा जनचेतना जागृत कर हमें देश के नागरिकों में लाना होगा।

इससे पूर्व डॉ. तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया। कु.लीना सिन्हा एवं कु.चंचल गावडे ने अपनी प्रस्तुति से देशभक्ति पूर्ण माहौल बना दिया। चोरभट्टी स्थित राज्य जैव नियंत्रण प्रयोगशाला में भी ध्वजारोहण किया गया। आज के कार्यक्रम का सफल संचालन वैज्ञानिक अजीत विलियम्स ने किया।

इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र, बिलासपुर के प्राध्यापक, वैज्ञानिक गण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं मजदूर भाई उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *