हर बार की तरह इस बार भी जगीहुई है उम्मीद…BJP पार्षद टिकिट के लिए वसी सबसे आगे है मैदान में…15 साल से भाजपा के लिए है समर्पित…टिकिट नहीं मिला तब भी नहीं हुए कभी निराश….
बिलासपुर / भारतीय जनता पार्टी में 15 साल से सेवा करने वाले भाजपा के कार्यकर्ता को पार्षद की टिकिट के लिए जूझना पड़ रहा है…यही नहीं हर बार भाजपा की तरफ से आश्वासन मिलता है लेकिन पार्षद का टिकिट नहीं मिल पाता है..लेकिन उनके मन में फिर भी कोई अफसोस नहीं रहता है…बल्कि उम्मीद रहती है की कभी न कभी तो टिकिट मिलेगा..दरसल तालापारा वार्ड क्रमांक 25 में रहने वाले मोहम्मद वसी खान जो सामाजिक कार्यकर्ता है…इतना ही नहीं उनकी मुस्लिम समाज के अलावा अन्य समाज के लोगो के बीच बढ़िया संबंध है…सरल,सहज और मिलनसार के रूप में पहचान बना चुके मोहम्मद वसी खान ने एक बार नहीं बल्कि कई बार पार्षद की टिकिट मांगने का प्रयास किया …उन्होंने अपने वार्ड से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई और जीतने का भरोसा जताया..और तो और उन्होंने यह भी कहा की अगर टिकिट मिलती है तो निश्चित ही भाजपा का झंडा फहराया जाएगा…बताते चले की मोहम्मद वसी खान भाजपा में अल्पसंख्यक के विधानसभा प्रभारी है और भाजपा के विशेष आमंत्रित सदस्य भी है..यही नहीं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के करीबी में भी आते है…चूँकि मुस्लिम समाज और सभी लोगो के बीच गहरी पैठ बनाकर रखने वाले वसी खान लोगो के चहेते भी है…जो सरल,सहज और अपनी अच्छी आदतों की वजह से लोगो के दिलो में राज करते है…वसी खान के मित्रो और चाहने वालो ने दावा किया है की निश्चित ही वसी खान तालापारा में कांग्रेस के गढ़ को भेदकर भाजपा का झंडा फहरा देंगे…देखा जाए तो इन दिनों वहा से नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन उर्फ़ छोटे पार्षद बने है…और जाहिर सी बात है की एक मुस्लिम प्रत्याशी को टिकिट मिलेगा तो उसे मुस्लिम प्रत्याशी ही हरा सकेगा…जानकारों का कहना है की फ़िलहाल नगर निगम के पार्षद के चुनाव में अभी एक साल का वक्त है….और आने वाले दिनों में कुछ भी हो सकता है…इसलिए कुछ कह पाना संभव नही है…