Blog

हसदेव आंदोलन को मिला AAP का साथ….हसदेव पहुंचे AAP के सैंकड़ों नेता….आप नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ़ की जमकर नारेबाजी…AAP के प्रदेश सचिव और प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बीजेपी पर साधा निशाना

*पुलिस हमे धरनास्थल तक जाने से रोकने की कोशिश की – प्रियंका शुक्ला, आप*

*प्रदेश में बीजेपी की नहीं अडानी की सरकार चल रही है – प्रियंका शुक्ला*

*आम आदमी पार्टी का जन्म ही आंदोलन से हुआ है, हम आंदोलन को और आपकी पीड़ा को समझते हैं – प्रियंका शुक्ला

खासखबर रायपुर/
आम आदमी पार्टी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि
हसदेव चलो के संयुक्त आवाहन पर आज प्रदेश सचिव प्रियंका के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल हसदेव गया। इस दौरान जगह-जगह पुलिस तैनात की गई थी, जिसने आप नेताओ को रोकने की कोशिश भी की लेकिन किसी तरह बचते बचाते आम आदमी पार्टी का यह दल सालही ग्राम तक पहुंचा, उसके पश्चात प्रियंका शुक्ला सहित पूरी टीम को आगे जाने से रोका गया, जिस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई, इसके बाद पूरी टीम मजबूती से पैदल मार्च करना शुरू कर दिया गया, लगभग 4 किलोमीटर पैदल मार्च करते हुए, पार्टी के सभी साथी धरना स्थल पर पहुंचे।

धरना स्थल पर जाकर पार्टी की ओर से प्रियंका शुक्ला ने जनता को संबोधित किया और आंदोलन को समर्थन दिया। प्रियंका शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा, आम आदमी पार्टी का जन्म ही आंदोलन से हुआ है, हम आंदोलन को और आपकी पीड़ा को समझते है। ऐसे में आम आदमी पार्टी इस बात को सुनिश्चित करती है कि हसदेव की लड़ाई में आम आदमी पार्टी पूरे तरफ से कटिबद्ध है।

आम आदमी पार्टी की ओर से इस आंदोलन में प्रदेश सचिव और प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला के साथ रायपुर से युवा नेता प्रद्युम्न शर्मा, अजीम खान, शकील खान,लक्षमण,  बिलासपुर से संतोष बंजारे, विवेक यादव,हृतिका,पूजा,मनोरमा, राजिक अली, रवीश चंद स्नेही कोरबा से देवेंद्र संतोष यादव, रंजीत कुमार, जय प्रकाश पोत्रे, रमेश कुमार, अंबिकापुर से जयप्रकाश पांडे, लव कुमार, राजेंद्र बहादुर समेत सैंकड़ों आप कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *