Blog
हाइवा ने मारी कार को टक्कर
बिलासपुर। तेज रफ्तार हाइवा ने कार को टक्कर मार दी। घटना स्मृति वन के सामने हुई। इस दौरान कार सवार ईश्वर साहू सरकंडा अंतर्गत मोपका रवि रिसोर्ट जा रहे थे। कार सवार स्मृति वन के पास पहुंचा ही था कि हाइवा क्रमांक सीजी 10 एई 9334 के चालक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दौरान कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार ईश्वर साहू के दोनों पैर और हाथ में चोटें आई हैं। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।