हाइवे पर आये दिन लूटपाट करने वाले लुटेरों को गिरफ्तार करने मे सरगांव पुलिस को मिली सफलता…दोनों कुख्यात आरोपी पर कई मामले है दर्ज….
खासखबर मुंगेली / उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा लूट करने वालो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतू निर्देशित किये जाने, डीआईजी/एसएसपी के निर्देशन एवं पंकज पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली के मार्गदर्शन पर दिनांक 27/04/2024 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरगांव डी.के. सिंह के नेतृत्व में थाना सरगांव जिला मुंगेली पुलिस को लूट के फरार हाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दरसल थाना सरगांव में दिनांक 2504 2024 को प्रार्थी मुमताज खां पिता जुम्मन खां उम्र 45 साल साकिन वार्ड नं० 06 मस्जिद पारा लखनपुर थाना लखनपुर जिला अंबिकापुर (सरगुजा का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.04.24 को बलौदाबाजार से भारत बेंज कंपनी के ट्रक क सीजी 15 डी ई 1055 में सीमेंट लोड कर रामानुजगंज जाने निकला था कि दिनांक 25.04.2024 को रात्रि होने से नेशनल हाईवे रोड किनारे बरमदेव ढाबा सरगांव के पास ट्रक को खड़ी कर नीद आने से ट्रक पर ही सो गया कि रात्रि करीब 3.45 बजे कुछ लोग कैबिन पर से चढकर अंदर आये और हाथ मुक्का से मारपीट कर अपने पास रखे धारदार हथियार से भय दिखाकर नगदी रकम 3000 रूपये को लुटपाट कर भाग गये। जिस पर तत्काल थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 71/2024 धारा 304 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर नांकाबंदी/घेराबंदी कर आरोपी पता तलाश कर आरोपी (01) जयप्रकाश प्रधान पिता त्व० लखनलाल प्रधान उम्र 18 साल साकिन करईयापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलसपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेख कर बिना नंबर बजाज पल्सर मोटर सायकल एवं नगदी 500 रूपये को बरामद कर जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवं उसके निशानदेही पर बताये अनुसार अन्य आरोपी (02) रोशन निर्मलकर पिता रामेश्वर निर्मलकर उम्र 18 वर्ष पता वार्ड नम्बर 04 स्तनपुर (03) संजू दुबे उर्फ संजू बाबा पिता अनुज दुबे उम्र 20 वर्ष पत्ता वार्ड नंबर 03 रतनपुर (04) आलोक देवांगन पिता कृष्णा देवांगन उम्र 18 वर्ष पता नूतन चौक जनपुर, जिला बिलासपुर को अभिरक्षा में लेकर पृथक-पृथक पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेखकर लूटपाट करना स्वीकार करने से मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी रोशन निर्मलकर से नगदी 200 रू. नकली पिस्टल, बजारू चाकू, आरोपी संजु दुबे उर्फ संजू बाबा से नगदी 100 रू व चाकू (पॉपर), एवं आरोपी आलोक देवागन से नगदी 200 रुप नकली पिस्टल, धारदार चाकू को बरामद कर जप्ती कर कुल ०० आरोपियों द्वारा बाकू, नकली पिस्टल, चौपर का उपयोग कर घटना कारित करने से प्रकरण में धारा 395 397 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट जोडी गई है आरोपियों को विधियत दिनांक 27.04.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकार्ड
(01) आरोपी आलोक देवांगन पिता कृष्णा देवांगन उम्र 18 वर्ष पता नूतन चौक रतनपुर के विरूद्ध थाना रतनपुर में अप क 333/2022 धारा 147, 294, 506, 323 भादवि अपराध क्रमांक 613/2021 धारा 394.34 भादवि अपराध क्रमांक 148/24 धारा 294, 452, 323, 506, 34 माददि, अपराध क्रमांक 453/2022 धारा 294, 506, 323 भादवि को होना पाया गया है, एवं
(02) आरोपी रौशन निर्मलकर पिता रामेश्वर निर्मलकर उम्र 18 वर्ष पता वार्ड नम्बर 04 रतनपुर के विरूद्ध थाना रतनपुर में अपराध क्रमांक 544/2023 थारा 294, 323, 506, 34 भादवि अपराध क्रमांक 148/2024 धारा 294 452, 323, 506, 34 भादवि का पूर्व अपराधिक रिकार्ड का होना पाया गया है।
इस प्रकार दोनों आरोपी लूटपाट एवं मारपीट करने के आदतन अपराधी है।उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता, सउनि अजय चौरसिया, प्रआर 82 लोकेश राजपूत, आरक्षक 200 उमेश सोनवानी, आरक्षक 159 राहुल यादव, आरक्षक 437 गोबिंद शर्मा, आरक्षक 190 गुलाबचंद रात्रे सायबर क्राईम सेल टीम मुंगेली एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।