हिंदुओं पर बर्बरता के खिलाफ भड़का जनाक्रोश….हिन्दू जागरण मंच ने आक्रोश रैली निकाली….राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापनएकस्वर में बोले हिंदू,बांग्लादेश हिंदुओं पर अत्याचार करना बंद करो
बिलासपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार और महिलाओं से अनाचार के विरोध में बिलासपुर के हिदू संगठनों ने हिन्दू जागरण मंच के बैनर तले जनाक्रोश रैली निकाल कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
बांग्लादेश से आ रही हिंदुओ के खिलाफ बर्बरता और क्रूरता को लेकर देश के हिंदुओं में जबरदस्त आक्रोश है।
मंगलवार को बिलासपुर के हिन्दू संगठनों ने रैली निकालकर मुख्यमार्ग में यूनुस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट पहुँचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।तय कार्यक्रम के तहत दोपहर 12 बजे से लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में सभा हुई जिसमें बांग्लादेश सरकार को जमकर कोसा गया। फिर यहाँ से जयजय श्री राम और जाग गया हिंदुस्तान भागो यूनुस सरकार के नारे लगाते हाथ मे नारो की तख्तियां और भगवा झंडा लिए आक्रोश रैली गोलबाजार, सदरबाजार, चाटा पारा डाकघर नेहरू चौक होते आक्रोश रैली कलेक्ट्रेट पहुची।
जहां प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
*हनुमान चालीसा पाठ*
हिन्दू संगठनों ने कलेक्ट्रेट के गेट पर रोके जाने के बाद वही सड़क पर बैठ भगवा ध्वज लहराकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।