Blog
हैदराबाद में होटल के कमरे में दुर्ग पुलिस की दबिश….चौथे माले से कूदे युवक की इलाज के दौरान हुई मौत….महादेव सट्टा एप्प के पैनल संचालक की हुई मौत….
महादेव सट्टा एप्प के पैनल संचालक की हुई मौत
KKC दुर्ग ब्रेकिंग/
दुर्ग पुलिस ने महादेव सट्टा एप्प मामले में बड़ी कार्रवाई की है….जिसके चलते प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है….दरसल
पिछले सप्ताह,हैदरबाद में की गई थी करवाई।
संचालक ने करवाई के दौरान तीसरे माले से लगाई थी छलांग।
पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में कराया था भर्ती।
हैदराबाद में ही चल रहा था, ईलाज।
इलाज के दौरान हुई पैनल संचालक सुजीत साव पिता प्रमोद साव की मौत।
सुजीत साव भिलाई के कैंप 1 का था रहने वाला।
कार्यवाही के दौरान मृतक को भी बनाया गया था आरोपी।
एक नाबालिग समेत 6 युवकों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने की पुष्टि