Blog

10 दिवसों से चल रहे अखिल भारतीय नृत्य संगीत प्रतियोगिता “प्रज्ञोत्सव भिलाई 2024” में कला विकास केंद्र को दो प्रथम पुरस्कार

बिलासपुर की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था कला विकास केंद्र की छात्राओं ने भिलाई प्रज्ञोत्सव में मचाई धूम जूनियर,सीनियर सभी वर्ग में स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया । सुश्री वासंती वैष्णव (प्रतिनिधि नृत्यांगना रायगढ़ घराना ) के निर्देशन में सब जूनियर वर्ग मैं शनवी जयसवाल एवं अरात्रिका घोसाल द्वितीय रही। जूनियर वर्ग में प्रिंसी तिवारी एवं नित्य शुक्ला प्रथम रही एवं प्रभनुर कौर सलूजा की द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ,वही सीनियर वर्ग में साईंश्री इज़रदार को द्वितीय पुरस्कार दिया गया । इनके साथ संगत पर पं. सुनील वैष्णव(प्रतिनिधि कलागुरु रायगढ़ घराना) तबले पर रहे ,श्री लाल राम लुनिया गायन पर तथा सुश्री ज्योति श्री बोहिदार वैष्णव पढ़ंत पर रही। इन नन्ही नृत्यांगनाओं का नृत्य देख कर उन्हें दिसंबर में “नेपाल” में होने जा रहे भव्य आयोजन में आमंत्रित किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *