10 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित
,
रेलवे में 8 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वही दो पैसेंजर ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया जाएगा।
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत बैकुंठ– सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर डी लांचिंग के लिए ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लिए जाने का हवाला दे 2 फरवरी से लेकर 5 फरवरी तक 8 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वही दो पैसेंजर ट्रेनें समय से पूर्व समाप्त होंगी। देखें सूची….
*रद्द होने वाली गाडियां :-*
1) 02 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
2) 02 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
3) 02 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु पैसेंजर रद्द रहेगी ।
4) 02 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु पैसेंजर रद्द रहेगी ।
5) 04 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
6) 04 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी ।
7) 05 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द रहेगी ।
8) 05 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी ।
*बीच में समाप्त होने वाली गाड़ी:-*
1) 02 फरवरी, 2025 को झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
2) 02 फरवरी, 2025 को 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया के स्थान यह गाड़ी बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी । इसलिए यह गाड़ी गोंदिया एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी ।