Blog

11 महीनों में 54 नक्सलियों की मौत….नक्सलियों के PLGA सप्ताह को लेकर नक्सली नेता समता ने जारी किया प्रेस नोट….

खासखबर बीजापुर/ 11 महीनों में 54 नक्सलियों की मौत. नक्सलियों के PLGA सप्ताह को लेकर नक्सली नेता समता ने जारी किया प्रेस नोट, आज से 8 दिसम्बर तक नक्सली मनाएंगे PLGA की 23 वी वर्षगांठ. पिछले 11 महीनों में केंद्रीय कमेटी पोलित ब्यूरो मेम्बर कटकम सुदर्शन समेत 54 नक्सलियों की मुठभेड़,बीमारी व अन्य कारणों से हो चुकी है मौत,मारे गए नक्सलियों में 17 महिला नक्सली हैं शामिल. माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर दी है 11 महीनों में मारे गए नक्सलियों की जानकारी. सबसे ज्यादा दंडकारण्य में 26, बिहार झारखंड में 9, तेलंगाना में 6, MMC जोन में 4 ओडिसा में 5 नक्सलियों की हुई है मौत. नक्सली नेता ने कहा–2023 के TCOC के दौरान उनके संगठन ने बड़ी सफलताएं हासिल की हैं. इधर नक्सलियों के PLGA वर्षगांठ को लेकर पुलिस ने सभी थाना कैम्पो को अलर्ट जारी कर दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *